Donald Trump Money Hush

Donald Trump Money Hush: ट्रंप कर सकते हैं सरेंडर! केस की मंजूरी के बाद अब पूर्व राष्ट्रपति के पास क्या हैं ऑप्शन

Donald Trump Money Hush: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर साल 2016 में पॉर्न स्टार डेनियल्स स्टॉर्म को अवैध संबंध से जुड़े मामले पर चुपी साधने के लिए अपने वकील के हाथो पैसे देने का आरोप है. न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने मामले पर सुनवाई करते हुए ट्रंप के ऊपर अपराधिक केस चलाने को लेकर मंजूरी दे दी है. अब अगर ट्रंप सरेंडर नहीं करते है तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अगले हफ्ते मंगलवार (4 अप्रैल) को कोर्ट में सरेंडर कर सकते है. इसके लिए वो कोर्ट के अधिकारियों के सामने खुद की पेशी के लिए मौजूद रहेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ऐसे पहले या पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिन पर किसी आपराधिक मामले को लेकर केस चलाने की मंजूरी दी गई. वहीं मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के ऑफिस की तरफ से जानकारी दी गई कि उन्होंने ट्रंप के वकील से उनके सरेंडर और पेशी से संबंधित चीजों के लिए संपर्क किया गया था.

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को आरोप लगाए जाने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए बहुत से स्टेप लेने पड़ेंगे. आपराधिक मामले पर केस चलने के दौरान फिंगरप्रिंट और फोटो खिंचवाना पड़ेंगे. उन्हें नाम और डेट ऑफ बर्थ से जुड़ी जानकारियां शेयर करनी पड़ेगी. उन्हें अपनी तरफ से केस को मजबूत बनाने के लिए खुद के पक्ष को रखने की छूट दी जाएगी. हालांकि, किसी भी आरोपी को कई घंटो के लिए हिरासत में रखा जाता है. इसका मतलब है अब डोनाल्ड ट्रंप को भी हिरासत में रखना पड़ेगा.

पूर्व राष्ट्रपति के पास क्या हैं ऑप्शन

सभी विरोधी को अपनी बेगुनाही साबित करने का अधिकार है. हालांकि, ट्रंप को मामले के बारे में बोलने से रोकने के लिए जज गैग ऑर्डर भी जारी कर सकते हैं. ट्रंप चाहे तो खुद या वकील के मदद से एक दलील दर्ज कर सकते है और कोर्ट उन्हें दूसरी तारीख देते हुए रिहा कर सकता है. इसके बावजूद कोर्ट ये भी देखेगा कि केस से जुड़े आरोप कितने गंभीर है. उसके आधार पर ही कोर्ट रिहा कर सकता है. वहीं अगर ट्रंप पर आरोप सिद्ध हो जाते है तो उन्हें चार साल की सजा हो सकती है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1