Donald Trump

फ्रांस के राष्ट्रपति पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप,G-7 समिट छोड़ने का बताया ये कारण

G-7 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-7 समिट को बीच में ही छोड़कर चले गए थे. ट्रंप के जाने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा था कि वे इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर पर काम करने के लिए गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अब उन्हें करारा जवाब दिया है और समिट को छोड़ने का कारण भी बताया है. उन्होंने कहा कि मैक्रों को पता ही नहीं है कि मैं क्यों चला गया. ट्रंप ने हिंट दिया कि वे सीजफायर से भी कुछ बड़ा काम करने वाले हैं.

ट्रंप ने इमैनुएल मैक्रों को ‘पब्लिसिटी सीकर’ कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट शेयर की है. ट्रंप ने लिखा, ”प्रचार की चाह रखने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गलती से कहा कि मैं कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन छोड़कर वापस जा रहा हूँ ताकि इजराइल और ईरान के बीच युद्ध विराम पर काम कर सकूँ. गलत बात! उन्हें पता ही नहीं है कि मैं अब वाशिंगटन क्यों जा रहा हूँ, लेकिन यह पक्का है कि इसका सीजफायर से कोई लेना-देना नहीं है. इससे कहीं ज्यादा बड़ा काम है. इमैनुएल हमेशा गलत ही बोलते हैं.”

ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी

ट्रम्प ने ईरान के लोगों से तेहरान को खाली करने के लिए भी कहा है. ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर सहमत होता है, तो मौजूदा संकट से बचा जा सकता था. उन्होंने कहा कि यह समझौता गतिरोध पर पहुंच गया है. ट्रंप का कहना है कि जब तक तनाव कम करने की दिशा में कदम नहीं उठाया जाता तब तक संघर्ष और ज्यादा बढ़ने का खतरा बना रहेगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1