Keyboard F & J small line reason

क्या आप जानते है कीबोर्ड के F और J पर क्यों बनी रहती है छोटी लाइनें, यहां जानें

Keyboard F & J small line reason: कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल जिसने कभी भी किया है या करता है तो उसने यकीनन कीबोर्ड (Keyboard) पर भी अपनी उंगलियां चलाई होंगी. कीबोर्ड के बिना तो लैपटॉप या पीसी पर कुछ भी कर पाना नामुमकिन है. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि कीबोर्ड से जुड़े कुछ फैक्ट या सीक्रेट के बारे में बहुत कम लोगों ने सुना होगा.

क्या आपने कभी ये नोटिस किया है कि कीबोर्ड पर F और J पर हल्का सा उठा हुआ डिज़ाइन (छोटी लाइनें) क्यों बनी रहती है? नहीं मालूम है न. इसका मकदस काफी खास होता है, लेकिन जो लोग इसका सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं वह भी इसके बारे में ठीक से नहीं जानते हैं.

F और J कीबोर्ड कीज़ पर पाए जाने वाले छोटे उभार या लाइनें इसलिए दी जाती हैं ताकि कीबोर्ड (Keyboard) को देखे बिना आपके बाएं और दाएं हाथों को पॉजीशन में लाने में मदद मिल सके.

हो सकता है कि आपको F और J कीज़ पर ये उभार मामूली लगे, लेकिन ये आपकी टाइपिंग स्पीड और सटीकता को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. ये उभार आपके हाथों और कलाइयों पर तनाव को भी कम करते हैं.

कीबोर्ड (Keyboard) पर बीच वाली की रो को होम रो key पोजिशन कहा जाता है. एक बार जब आप अपनी बाईं और दाईं उंगलियों को F और J कीज़ पर रखते हैं, तो बाकी कीबोर्ड तक की कीज़ का एक्सेस काफी आसानी हो सकता है. अगर पहले आपने इसे नोटिस नहीं किया है तो आज करके देख सकते हैं.

जब आप इन दोनों F और J पर उठी हुई keys पर अपनी उंगलियों रखेंगे तो देखेंगे कि आपका बायां हाथ A, S, D और F को कवर करता है जबकि दायां हाथ J, K, L और कोलन को कवर करता है, और दोनों अंगूठे तब स्पेस बार पर रहते हैं. अब बताइए क्या आपको इससे पहले पता था कीबोर्ड से जुड़ा ये इंट्रेस्टिंग फैक्ट.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1