paneer momos

Viral Video: क्या आपको पता है कैसे बनते हैं फैक्ट्री में मोमोज, देखने के बाद खाने से पहले हजार बार सोचेंगे

Viral Video: आज के समय में स्ट्रीट फूड का एक अलग ही क्रेज लोगों के बीच देखने को मिलता है. चाट-बताशे, गोलगप्पे, और समोसे के अलावा अब मोमोज भी लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, हर कोई मोमोज का दीवाना है. हर गली-मोहल्ले और नुक्कड़ पर मोमोज की रेड़ी लगी दिख जाएगी. लाल तीखी चटनी के साथ मोमोज खाने का मजा ही कुछ और है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो मोमोज आप इतनी रुचि से खाते हैं, वो फैक्ट्री में कैसे बनते हैं? अगर नहीं, तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि बड़े पैमाने पर फैक्ट्री में मोमोज कैसे तैयार किए जाते हैं. अगर आप भी मोमोज के शौकीन हैं, तो इस वीडियो को देखकर आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?

कैसे बनते हैं मोमोज?
वीडियो की शुरुआत एक शख्स के साथ होती है जो सब्जियों का पानी निकालता है. फिर बड़े-बड़े बोरों में पत्ता गोभी को छीलकर कद्दूकस किया जाता है. इसके बाद गाजर को भी छीलकर बारीक कद्दूकस किया जाता है. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके, उनका पानी निकाल दिया जाता है. फिर इसमें पनीर मिलाया जाता है, जिससे मोमोज की फिलिंग तैयार होती है.

इसके बाद कई लोग मिलकर मोमोज में इस फिलिंग को भरते हैं और फिर इन्हें स्टीम करने के लिए रख देते हैं. स्टीम होने के बाद, मोमोज को एक बड़ी चादर पर फैला दिया जाता है. आखिर में, मोमोज के साथ सर्व करने के लिए तीखी चटनी भी तैयार की जाती है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, “ये पनीर पक्का सर्फ एक्सेल से बनाया गया होगा.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “अब से मोमोज खाना बंद.” कई लोगों ने मोमोज बनने वाली जगह की सफाई पर सवाल उठाए और लिखा, “इतनी गंदगी में ये मोमोज बनाते हैं, क्या ये अपनी फैमिली को भी यही खिलाते होंगे?”

सेहत के लिए सतर्क रहें
मोमोज का स्वाद जितना लुभावना होता है, उतनी ही जरूरी है इस बात की जानकारी रखना कि ये किस जगह और किन हालातों में बनाए जा रहे हैं. अगर वीडियो में दिखाई गई फैक्ट्री जैसी गंदगी वाली जगह पर मोमोज बनाए जा रहे हैं, तो यह हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए, ध्यान रखें कि आप जो खाना खा रहे हैं, उसकी गुणवत्ता और स्वच्छता को जांच लें. तो अगली बार जब आप सड़क के मोमोज खाने जाएं, तो थोड़ा सतर्क रहें और सुनिश्चित करें कि वो स्वच्छता मानकों का पालन कर रहे हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1