DMRC भी लगाएगी सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, जल्द होगा ऐलान

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) अपने परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है और जल्द ही इस बारे में दिशानिर्देश जारी किए जाने की उम्मीद है। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों शनिवार को इस बात की जानकारी दी। नगर निकायों और विभिन्न संस्थानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप सिंगल प्लास्टिक को बंद करने के लिए अभियान शुरू किया है।

डीएमआरसी के कॉर्पोरेट संचार के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, ‘इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, डीएमआरसी अगले कुछ दिनों में अपने सभी हितधारकों को इसके अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेगा।’

15 अगस्त को लाल किला से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से देश में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन किया जाएगा। इस अभियान में सहयोग के लिए पीएम ने देश के आमलोगों से भी अपील की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1