10 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों को लॉकडाउन में छूट नहीं- CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Lockdown के दूसरे चरण का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. यह भी साफ है कि जिन जिलों में 10 या उससे अधिक Corona के केस एक्टिव हैं उन जनपदों को Lockdown में छूट नहीं दी सकती है। इसके अलावा CM योगी ने कोटा (राजस्थान) से आए छात्रों को 14 दिनों तक होम क्वारंटीन करने का निर्देश दिया है। CM योगी ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि Lockdown का सख्ती व गंभीरता से पालन करें। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण फिर से शुरू हो गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि CM योगी आदित्यनाथ द्वारा Lockdown के दूसरे चरण की समीक्षा प्रतिदिन की जा रही है। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल से Lockdown में छूट मिलनी शुरू हो गई है। इसके संबंध में CM योगी ने रविवार की शाम को अपने सरकारी आवास से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, मण्डल उपायुक्तों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर स्थिति की समीक्षा की है। जिसमें CM योगी ने यह निर्देश दिया कि स्थानीय परिस्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी खुद Lockdown में छूट के संबंध में निर्णय लें और शासन को जानकारी दें। इसके अलावा सोमवार से Lockdown के दौरान गतिविधियों में छूट के बाद कि स्थिति की भी समीक्षा करें।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि CM योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि 19 ऐसे संवेदनशील जिले हैं, जहां 10 या उससे अधिक Corona पॉजिटिव केस हैं। वहां के जिलाधिकारी विशेष सजगता और सतर्कता बरतते हुए निर्णय लें । CM ने स्पष्ट किया कि हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में कोई छूट लागू नहीं होगी। वहां सिर्फ मेडिकल, स्वच्छता और डोर स्टेप डिलीवरी की ही अनुमति है। साथ ही डोर स्टेप डिलीवरी में लगे कर्मियों की भी जांच कराने का निर्देश दिया है।

CM योगी ने अधिकारियों से स्पष्ट निर्देश दिया कि Lockdown का शत-प्रतिशत पालन कराएं और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह भी निर्देश दिये गए है कि सोशल डिस्टैन्सिंग और Lockdown के मानकों का उल्लंघन किसी भी दशा में न हो। जिला स्तर पर कुछ औद्योगिक गतिविधियों में छूट देने के संबंध में मंडलायुक्त, एडीजी, IG, DIG, SSP, SP, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी और उद्यमियों से संबंधित जनपद के जिलाधिकारी विचार-विमर्श कर लें। भीड़ व अराजकता की स्थिति न पैदा होने पाए।

एक्सप्रेसवे, हाईवे और अन्य निर्माण के संबंध में भी स्थानीय स्तर पर ही जिला प्रशासन द्वारा तय किया जाए। पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण फिर से शुरू हो गया है। इन निर्माण में लगे मजदूरों की भी जांच कराने का आदेश CM योगी ने दिया है।

CM के निर्देश पर कोटा से 10,500 से अधिक छात्रों को प्रदेश में लाया गया है। सभी बच्चों को 14 दिन का होम क्वारंटीन अवश्य किया जाए। कोटा से यूपी में आने वाली बसों में सवार छात्रों की आगरा बस स्टेशन-झांसी डिपो पर रैपिड जांच कराई गई। उसके बाद वहां से यूपी के विभिन्न जिलों में पहुंचने वाली बसों में बच्चों को सवार कर उनके जनपद के लिए भेज दिया गया। उन जनपदों में भी छात्रों की चेकिंग के लिए एडीएम-सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बनी जिले की टीम ने बच्चों का जांच करवाया। उन्होंने बताया कि यह कार्य तीन दिनों से सावधानी पूर्वक किया जा रहा है। सभी बच्चों के मोबाइल नंबर ले लिए गए हैं। उनके मोबाइल में आरोग्य सेतू एप भी डाउनलोड करा दिया गया है। सीएम हेल्पलाइन से सभी बच्चों की निगरानी की जा रही है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अब तक 1176 केस सामने आए हैं। इनमें 1030 एक्टिव केस हैं और Corona से अब तक प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। उपचार के बाद 1176 में से 108 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। प्रदेश के 52 जनपद Corona से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि 3 नए जिलों में Corona पॉजिटीव केस की पुष्टि हुई है। ये जिले मऊ, एटा और सुल्तानपुर है।

यह भी बताया कि अब तक सामने आए Corona पॉजिटीव केसों में शून्य से 20 वर्ष वर्ग के 19.39 प्रतिशत, 21 से 40 वर्ष उम्र वर्ग के 48.04 प्रतिशत, 41 से 60 वर्ष उम्र वर्ग के 24.06 प्रतिशत और 60 से अधिक उम्र के 08.50 प्रतिशत संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 78 प्रतिशत पुरूष और 22 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1