हाई स्कूल, इंटर की कॉपी का मूल्यांकन 5 मई से शुरू- दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. Dinesh Sharma ने कहा कि विद्यार्थियों और अभिभावकों की सुविधा के लिए सरकार ने कई उपाय किए है। वित्तविहीन शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश जारी किया है। सभी विद्यालयों को कहा गया है कि 1 माह से अधिक का शुल्क एक साथ जमा ना कराएं। उन्होंने कहा कि 2020-21 सत्र में विद्यालयों को फीस ना बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ऑनलाइन टीचिंग से कोर्स को पूरा करवाया जा रहा है। हाई स्कूल, इंटर परीक्षाओं की कॉपी का मूल्यांकन 5 मई से शुरू किया जाऐगा। विश्व विद्यालय, महाविद्यालय की परीक्षाएं 3 मई के बाद 15 दिन के अंतराल में शुरू करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्र नियमित रहेगा, कोई दिक्कत नहीं आएगी। यही हमारा प्रयास है।

वहीं दूसरी तरफ सुपर 30 के संस्थापक और प्रख्यात गणितज्ञ आनंद कुमार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से समाज के विभिन्न वर्गों से संबंधित छात्रों के लिए 24×7 शिक्षा चैनल – ‘दूरदर्शन शिक्षा’ शुरू करने का आग्रह किया है, क्योंकि Lockdown में सभी लोगों की पहुंच। ऑनलाइन कक्षाओं तक नहीं है। अपने सफल और प्रसिद्ध सुपर 30 कार्यक्रम के लिए जाने जाने वाले कुमार ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि DD का एक विशेष शिक्षा चैनल देश भर के छात्रों के लिए बहुत मददगार होगा। सुपर 30 आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए हर साल वंचित वर्गों के 30 छात्रों को शिक्षित करता है जिसकी सफलता की दर जबर्दस्त है।

Dinesh Sharma ने कहा, “भारत, बाकी दुनिया की तरह, कोविड-19 महामारी के कारण एक अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट के बीच फंसा है। जीवन को बचाने के लिए लॉकडाउन बहुत जरूरी है, और इसने काम किया है। लेकिन इसने हमारे छात्रों की पढ़ाई लिखाई में भारी व्यवधान पैदा किया है।” उन्होंने कहा, ” हालांकि कई संस्थान ऑनलाइन माध्यम को अपनाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन छात्रों के एक बड़े वर्ग की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में भारी भिन्नता को ध्यान में रखते हुए यह तुरंत संभव नहीं लगता है। क्योंकि अच्छे-खासे छात्र किफायती सरकारी शिक्षा व्यवस्था के जरिए मुश्किल से अपनी पढ़ाई जारी रख पाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1