SBI के साथ मिलकर दिव्यांगों को JOB के लिए ट्रेनिंग देगा Microsoft

प्रौद्योगिकी कंपनी Microsoft, भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर दिव्यांगों को प्रशिक्षित करेगी, ताकि वह बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्र में रोजगार पा सकें। SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी। इस समझौते के तहत पहले साल में 500 से अधिक दिव्यांगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह आदर्श साझेदारी है। नौकरी पर रखे जाने योग्य किसी भी तरह की विशेष क्षमता रखने वाले व्यक्ति की पहचान करने की दिशा में प्रशिक्षण क्षेत्र में यह एक नयी शुरुआत है। दिव्यांगों के साथ हमारा अनुभव अच्छा रहा है।’

Microsoft के वैश्विक बिक्री, विपणन और परिचालन अध्यक्ष जीन फिलिप कॉरटोइस ने कहा कि देश में 2.6 करोड़ से अधिक दिव्यांग लोग हैं। 21वीं सदी की अर्थव्यवस्था में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमें प्रौद्योगिकी उपयोग के नए तरीके अपनाने होंगे।

कंपनी के बयान के अनुसार SBI फाउंडेशन और Microsoft एक कृत्रिम मेधा आधारित ई-मार्केट प्लेस स्थापित करेंगे जहां बैंकिंग, वित्त और बीमा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां आसानी से दिव्यांगों के साथ जुड़ पाएंगी और उनके कौशल उन्नयन से लेकर रोजगार के अवसर भी प्रदान कर सकेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1