Dengue: दिल्ली में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, बिहार भी हलकान, बचने के लिए करें ये उपाय

दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. लगातार बढ़ रहे डेंगू को देखते हुए दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आते हुए 10 से 15 फीसदी बेड्स को डेंगू समेत अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के रोगियों के लिए रिजर्व कर दिया है.

Dengue: डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती दिख रही है. बिहार के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली में भी डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में बीते एक हफ्ते में डेंगू के 304 मामले सामने आए. इस साल की बात करें तो साल 2022 की शुरुआत से लेकर अब तक डेंगू के 1876 मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली से अभी डेंगू से किसी के मौत की पुष्टि नहीं हुई है.

वहीं, दिल्ली में लगातार बढ़ रहे डेंगू को देखते हुए दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आते हुए 10 से 15 फीसदी बेड्स को डेंगू समेत अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के रोगियों के लिए रिजर्व कर दिया है. दिल्ली सरकार का कहना है कि डेंगू की रोकथाम के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. सरकार का कहना है कि डेंगू या अन्य किसी वेक्टर जनित बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को अस्पतालों में बेड की कमी न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.

बिहार में भी डेंगू से तबाही: डेंगू का डंक सिर्फ दिल्ली में ही कहर नहीं बरपा रहा है. पटना समेत बिहार के कई जिलों में डेंगू की दस्तक से लोग हलकान हैं. प्रदेश में हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पटना में ही 5 मरीजों की मौत डेंगू से हो चुकी है. बीते रविवार तक अकेले पटना जिले में 251 से ज्यादा डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंच गई थी.

कैसे करें डेंगू से बचाव: बरसात के बाद देश के कई राज्यों में डेंगू की दस्तक होती है. ऐसे में कुछ सावधानियां अपनाकर बड़ी आसानी से डेंगू से बचा जा सकता है. डेंगू का मच्छर पानी में पनपता है, ऐसे में जरूरी है कि कूलर या किसी गड्ढे में पानी न जमा होने दें. रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. कहीं पानी जम रहा है तो उसपर मिट्टी का तेल या पेट्रोल छिड़क दें. इससे उस पानी में डेंगू के मच्छर नहीं पनपेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1