आज का दिन देश की अर्थव्यवस्था के इतिहास में खास दिन

अगर हम यूँ कहें कि आज का दिन यानी कि 8 नवम्बर 500 और एक हजार कि नोट कि बर्सी का दिन है तो कोई गलत नही होगा ,आठ नवम्बर का दिन देश की अर्थव्यवस्था के इतिहास में एक खास दिन के तौर पर दर्ज है । आज ही के दिन साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठीक रात 8 बजे नोटबंदी का ऐलान किया था । इसी ऐलान के बाद 1000 और 500 रुपये के नोट बंद कर दिए गए थे ।


नोटबंदी के ऐलान के बाद मची थी अफरातफरी

नोटबंदी की यह घोषणा उसी दिन आधी रात से लागू हो गई । इस ऐलान के बाद कुछ ही देर में देश में अफरातफरी का माहौल हो गया था. बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं. लोग हज़ार पांच सौ के नोटों को खर्च करने बाज़ार निकल चुके थे । रात बारह बजे तक लोग सुनारों की दुकान पर थे । बैंकों के बाहर लाइनें लगाकर नोटों को बदलवाने के लिए आम जनता को हफ्तों तक परेशान होना पड़ा था । बाद में 500 के नए नोट और 2000 रुपए के नये नोट जारी किए गए थे ।


काले धन को लेकर उठाया गया था कदम

सरकार ने ऐलान किया था कि उसने देश में मौजूद काले धन और नकली मुद्रा की समस्या को समाप्त करने के लिए यह कदम उठाया है. देश में इससे पहले 16 जनवरी 1978 को जनता पार्टी की गठबंधन सरकार ने भी इन्हीं कारणों से 1000, 5000 और 10,000 रुपये के नोटों का विमुद्रीकरण किया था ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1