Fuel price hike

CNG price hike: 18 अप्रैल से हड़ताल पर जाएंगे दिल्ली के ऑटो-टैक्सी वाले, इतने रुपये सब्सिडी देने की मांग

CNG price hike: सीएनजी के दाम (CNG price) में बेतहाशा वृद्धि के चलते वाहन मालिक और चालक सभी परेशान हैं। सीएनजी (CNG) की कीमतों में वृद्धि की तुलना में किराया नहीं बढ़ने से ऑटो, टैक्सी चालकों की बचत पर बुरा असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली के ऑटो, टैक्सी चालकों ने सरकार से सीएनजी (CNG) पर सब्सिडी देने की मांग की है। कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में उन्होंने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

दिल्ली के ऑटो, टैक्सी ड्राइवरों के एसोसिएशन ने 18 अप्रैल से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इससे पहले 11 अप्रैल को दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के बैनर के तले सैकड़ों ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों ने दिल्ली सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया था।

सब्सिडी देने की कर रहे मांग
सीएनजी (CNG) की कीमतों में पिछले 15 दिन में 11 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। जबकि पिछले 6 महीने में इसमें 24 रुपये की बढ़ोतरी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हो चुकी है। दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने बताया कि केंद्र और दिल्ली सरकार की दाम बढ़ाने की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। हर दूसरे दिन सीएनजी (CNG) की कीमतें बढ़ जाती हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि सीएनजी पर 35 रुपये प्रति किलो तक की सब्सिडी ऑटो, टैक्सी वालों को दी जाए।

उन्होंने बताया कि इस बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ऑटो संघ की ओर से लिखित आवेदन किया गया है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। राजेंद्र सोनी ने आरोप लगाया कि पिछले 7 साल में दिल्ली सरकार ने ऑटो-रिक्शा संघ के साथ कोई भी बैठक नहीं की है।

बचत हो रही प्रभावित
सर्वोदय ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन के रवि राठौर ने कहा कि सीएनजी (CNG) लगातार महंगी हो रही है। इससे हमारी बचत पर भारी असर पड़ रहा है। 8 और 11 अप्रैल को भी हम लोगों ने प्रदर्शन किया लेकिन सरकार ने अब तक चुप्पी साधे रखी है। अब हम 18 अप्रैल से चक्का जाम करेंगे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1