metro in Delhi

पीएम मोदी इस महीने के आखिर में करेंगे ड्राइवरलेस मेट्रो का उद्घाटन

देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को जल्द ही नए साल का तोहफा मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिसंबर के महीने में दिल्ली में रहने वाले लोगों को बिना ड्राइवर के मेट्रो यानी ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह देश की पहली ड्रावरलेस मेट्रो ट्रेन होगी, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे।


25 दिसंबर को हरी झंडी दिखा सकते हैं पीएम

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, देश की पहली बिना ड्राइवर वाली Metro Delhiसे नोएडा को जोड़ने का काम करेगी। ये ट्रेन मेजेंटा लाइन पर चलेगी, जो जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन को आपस में जोड़ता है। सूत्रों के मुताबिक, Metro Delhi रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें 25 दिसंबर को ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की इजाजत मांगी गई है। DMRC की ओर से इसी तैयारी पूरी कर ली गई है।


बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सितंबर 2017 में ड्राइवरलेस मेट्रो की टेस्टिंग शुरू कर दी थी। अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपने फेज-थ्री के तहत मेजेंटा और पिंक लाइन पर इन्हें चलाने की तैयारी में जुटी हुई है। इन मेट्रो में नए तरह का सिग्नल सिस्टम है। ड्राइवरलेस ट्रेनों में कुल 6 कोच होंगे, जिनमें कई अत्याधुनिक फीचर होंगे। इन ट्रेनों को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसकी अधिकतम स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. हर कोच में करीब 380 पैसेंजर बैठकर सफर सकेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत 25 दिसंबर 2002 को की गई थी। की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शाहदरा से तीस हजारी कोर्ट तक करीब 8.2 किलोमीटर के मेट्रो ट्रैक पर शुरुआत की थी।तब यहां सिर्फ 6 ही मेट्रो स्टेशन बनाए गए थे, लेकिन आज यही मेट्रो दिल्ली के लोगों की लाइफलाइन बन चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1