सीएम पद के लिए आप का चेहरा तय,बीजेपी और कांग्रेस का होना बाकी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग समेत सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा पेश कर तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी ने अभी तक चुनाव अभियान का नेतृत्व किसी को नहीं सौंपा है और न ही मुख्‍यमंत्री पद के लिए चेहरे का ऐलान नहीं किया है। जबकि, कांग्रेस तो राज्य में अध्यक्ष विहीन ही बनी हुई है। इन दोनों दलों से कई दिग्गज नेता मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने के लिए लाइन में हैं।

दिल्ली चुनाव आयोग कार्यालय की ओर से मिल रहे संकेतों के अनुसार दिल्ली में चुनाव फरवरी में कराए जा सकते हैं। ऐसे में सभी प्रमुख दलों ने भी तैयारियां तो तेज कर दी हैं, लेकिन कुछ दलों ने अभी तक चुनाव अभियान के नेतृत्व और मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरों का चयन नहीं किया है। आम आदमी पार्टी ने चुनाव अभियान का नेतृत्व अपने संयोजक अरविंद केजरीवाल के हाथों में देते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार भी घोषित कर दिया। अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों एक जनसभा में ऐलान किया था कि वह पिछली बार 67 सीटें ही जीत सके थे, लेकिन इस बार पूरी 70 सीटें अपने कब्जे में कर लेंगे।

बीजेपी ने भी जमीनी स्त‍र पर चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं, लेकिन अभी तक चुनावी अभियान का मुखिया और मुख्यमंत्री पद के चेहरे का औपचारिक ऐलान न होने से शीर्ष नेताओं में हलचल की स्थिति बनी हुई है। जानकारों के मुताबिक बीजेपी के चुनावी अभियान का जिम्मा लेने के लिए और बतौर मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में दिग्गज नेता और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद विजय गोयल और विजेंद्र गुप्ता लाइन में हैं। जानकारों के मुताबिक कुछ अन्य‍ नेता भी हैं जिन्हें बीजेपी तय मौके पर सामने ला सकती है। तैयारियों के क्रम में पिछले दिनों सांसद विजय गोयल अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से मिलने पहुंचे थे।

शीला दीक्षित के निधन के बाद से दिल्ली में कांग्रेस के पास पीपुल कनेक्ट नेता की कमी महसूस हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी अभी तक नहीं भरा जा सका है। दिल्ली में मुश्किल हालात से गुजर रही कांग्रेस के लिए भीषण जनाधार हासिल पाने के लिए किसी नए युवा नेता की जरूरत महसूस हो रही है। जानकारों के मुताबिक आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई बड़ी हलचल अभी तक सामने नहीं आई है। इस दिशा में जल्द ही बड़ी घोषणा की संभावना जानकार जता रहे हैं। उनके मुताबिक चुनावी अभियान का नेतृत्व और मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए अजय माकन, महाबल मिश्रा का नाम सबसे आगे नजर आता है। वहीं, ऐसी भी खबरें चल रही हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू और शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1