दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की उल्टी गिनती शुरू

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की समाप्ति होते ही सभी की नजरें दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 पर टिक गई हैं। सूत्रों के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कभी हो सकता है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह को भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने अपने दफ्तर में समीक्षा बैठक के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि बैठक में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से तैयारियों का जायजा लेने के बाद चुनावी की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है।

बता दें कि दिल्ली में विधान सभा चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के बाद अगली सरकार का गठन 15 फरवरी, 2020 तक हर हाल में होना है। ऐसे में बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक के बाद एक-दो दिनों में चुनाव तारीखों को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है।

14 फरवरी, 2015 को आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी, इसी दिन AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी।

आगामी विधानसभा चुनाव में यूं तो आधा दर्जन से अधिक राजनीति दल हिस्सा लेंगे, लेकिन मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही माना जा रहा है।

दूसरी तरफ बिहार में सत्तासीन JDU के बाद बुधवार को RJD ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। पूर्वांचल और बिहार के वोटर्स के मद्देनजर JDU और RJD ने 70 में से कुछ विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों उतारने की तैयारी की है।

जहां एक ओर BJP अपने 2 दशक का वनवास खत्म कर दिल्ली की सत्ता पाने के लिए बेताब है तो वहीं AAP वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव परिणाम का दोहराना चाहती है, जिसमें उसने 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था। इन दोनों पार्टियों के इतर कांग्रेस अपनी जमीन वापस पाना चाहती है, क्योंकि पिछले चुनाव में वह शन्यू पर सिमट गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1