Delhi Crime News: दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां नेहा नाम की लड़की को तौफीक नाम के युवक ने छत की पांचवीं मंजिल से धक्का दे दिया. घायल नेहा को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां लड़की की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक लड़की के पिता आ आरोप है कि तौफीक बुर्का पहन कर घर में घुसा था, उसने मुझे भी धक्का दिया. पिता का कहना है कि नेहा तौफीक को राखी बांधती थी, करीब तीन साल से परिवार तौफीक को जनता है.
‘धक्का देने से पहले दबाया लड़की का गला’
नेहा के पिता के मुताबिक तौफीक बुर्का पहनकर आया था और जब छत पर लड़की पानी की टकीं देखने गयी थी। छत पर वो पहले से मौजूद था, जब लड़की छत पर पहुंची तो वह वहां नेहा से लड़ाई करने लगा था. जब काफी देर तक लड़की छत से नीचे नहीं आई तो पिता छत पर पहुंचे उन्होंने देखा की तौफीक उनकी लड़की का गला दबा रहा है, जब उन्होंने बीच बचाव किया तो तौफीक ने उनकी बेटी और उनको धकेल कर नीचे भाग गया.
‘नेहा से रिश्ता जोड़ने का बना रहा था दबाव’
वहीं लड़की की मां ने कहा कि वह लगातार परिवार वालों को धमका रहा था और नेहा के साथ रिश्ता जोड़ने के लिए दबाव बना रहा था. पिछले तीन महीने से तौफीक परिवार वालो को परेशान कर रखा था.
लड़की के पिता ने ये भी कहा कि नेहा अब तौफीक से बात नहीं करना चाहती थी. फिर भी वो उसे परेशान करता था. परिवार का आरोप है कि तौफीक धमकी भी देता था. आरोपी मुरादाबाद का रहने वाला है, वहीं घटना के बाद से फरार चल रहा है.
आरोपी ने परिवार के मुताबिक लड़की नेहा से पहले लड़ाई की छत पर उनके साथ मारपीट की और लड़की को छत से नीचे धक्का दे दिया. परिवार वालों के मुताबिक आरोपी पिछले 3 महीने से लड़की को परेशान कर रहा था. परिवार वालों को धमकी दे रहा था. छत पर न केवल उसने लड़की के साथ लड़ाई की बल्कि उसकी छत पर पिता से भी लड़ाई की.
तौफीक को पकड़ने के लिए छापेमारी
फिलहाल दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी तौफीक को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं परिवार वालों का कहना कि आरोपी तौफीक ने लड़की को छत से धक्का देने से पहले बुरी तरह पीटा भी था.