covid cases in delhi in last 24 hours

दिल्ली में 6 महिने बाद कोरोना के नए मामले 100 के पार, एक मौत

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना (Corona) का संक्रमण बढ़ गया है। इस वजह से करीब 6 माह (173 दिन) बाद दिल्ली में कोरोना (Corona) के नए मामले 100 के पार पहुंच गया। रविवार को कोरोना के 107 नए मामले आए। इससे पहले 29 जून को 101 मामले आए थे। वैसे 25 जून को 115 मामले आए थे। इसके 177 दिनों बाद अब सबसे ज्यादा मामले आए हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या भी 500 से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटे में 50 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, 10 दिन बाद दिल्ली में कोरोना (Corona) से एक मरीज की मौत हो गई। इस वह से इस माह अब तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना (Corona) के अब तक 14 लाख 42 हजार 197 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 14 लाख 16 हजार 556 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक मृतकों की कुल संख्या 25,101 है। सक्रिय मरीजों की संख्या 484 से बढ़कर 540 हो गई है। इस वजह से अस्पतालों में भी भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़कर 208 हो गई है। 225 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
करीब डेढ़ माह में चार गुना बढ़ी संक्रमण दर

दूसरी लहर के बाद कोरोना (Corona) की संक्रमण दर घटकर 0.03 प्रतिशत पर आ गई थी। नए मामले भी घटकर 20 से कम हो गए थे। एक नवंबर को भी संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत थी। इस माह एक दिसंबर को संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत थी, जो पांच दिसंबर को बढ़कर 0.14 प्रतिशत हो गई। पिछले 24 घंटे में 61,905 सैंपल की जांच हुई और संक्रमण दर 0.17 प्रतिशत रही। इस तरह डेढ़ माह में संक्रमण दर चार गुना बढ़ी है। इससे पहले 20 जून को संक्रमण दर 0.17 प्रतिशत थी। इसलिए 182 दिनों में संक्रमण दर सबसे अधिक है।
चार नए कंटेनमेंट जोन बने

कोरोना (Corona) का संक्रमण बढ़ने के कारण कंटेनमेंट जोन भी बढ़ते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि 4 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 153 से बढ़कर 157 हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1