Bomb threat to Delhi hospitals

Delhi Bomb Threat: दिल्ली अस्पतालों को बम की धमकी, पुलिस ने शुरू की तलाशी

दिल्ली में एक बार फिर बम की धमकी (Bomb Threat) दी गई है. दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल (Burari Hospital) और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) में बम की धमकी वाला ईमेल मिला है. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. हालांकि उसमें कुछ भी बरामद नहीं हुआ. कुछ दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर के कई नामी स्कूलों को धमकी भरा मेल या कॉल आय़ा था. स्कूलों की तलाशी ली गई थी और यह हॉक्स कॉल साबित हुआ था.

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया, ”बुराड़ी सरकार अस्पताल और मंगोलपुरी के सजंय गांधी मेमोरियल अस्पताल को ईमल के जरिए बम की धमकी मिली है. तलाशी अभियान जारी है.” उधर, दिल्ली पुलिस ने भी बताया कि ”बुराड़ी अस्पतदाल को बम की धमकी मिली है. स्थानीय पुलिस, बॉम्ब डिस्पोजल टीम (बीडीटी) अस्पताल में मौजूद है. कुछ भी संदेह करने के लायक नहीं मिला है.”

दिल्ली और नोएडा के स्कूल में फैली थी ऐसी ही अफवाह
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को ठीक इसी की तर्ज पर ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी. जिससे स्कूली बच्चों, टीचर्स और माता-पिता काफी घबरा गए थे. जानकारी मिलने पर एक-एक स्कूल की तलाशी ली गई थी और यहां तक कि जिन स्कूलों को मेल नहीं आया था, उनके स्टूडेंट्स को भी वापस घर भेज दिया गया था. हालांकि तलाशी में कुछ भी नहीं मिला था.

चुनाव के दौरान अफवाहों ने बढ़ाई चुनौती
इस तरह की घटनाएं ऐसे समय में हो रही हैं जब देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. जबकि राजधानी दिल्ली में 25 मई को मतदान कराया जाना है. पुलिस चुनाव के दौरान सुरक्षित मतदान कराने की जिम्मेदारी में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ इस तरह के मेल चुनौतियां बनकर सामने आ रहे हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1