‘दिल्ली सीएम के सरकारी आवास से मेरा सामान बाहर निकाल फेंका गया’, आतिशी का बड़ा आरोप

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि जिसने काम किया है उसे वोट दो और जिसने काम रोके हैं उनको वोट नहीं दीजिए। दिल्ली पुलिस ने अभी तक रमेश बिधूड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज कर दिए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली चुनाव की घोषणा हुई। उससे पिछली रात को केंद्र सरकार ने मेरा सरकारी घर, CM आवास से निकल बाहर फेंक दिया। एक चुनी हुई सरकार के CM का घर छीन लिया। 3 महीना पहले भी मेरे साथ यही किया था। मेरा सामान घर से बाहर फेंक दिया है।

सौरभ भारद्वाज ने कही ये बातें

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से बीजेपी की जो प्रणाली हमने देखी उससे लगता है कि बीजेपी को दिल्ली वालों की कोई चिंता नहीं है। सालभर बीजेपी का एक ही एजेंडा रहा कि की आप के नेताओं के ऊपर मुकदमा कैसे किया जाय। कैसे जेल भेज दिया जाय। जेल में दवाई रोक दी जाय। बीजेपी ने आज देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा काम किया जो कभी नहीं किया गया। एक महिला सीएम को उनके आधिकारिक घर से निकाल दिया।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जिसने काम किया है उसे वोट दो और जिसने काम रोके हैं उनको वोट नहीं दीजिए। दिल्ली पुलिस ने अभी तक बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं की है। अब क्या चुनाव आयोग उन पर कार्रवाई करेगा। अगर रमेश बिधूड़ी पर एफआईआर दर्ज हो जाती है तो मैं मान सकता हूं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1