दीपावली से पहले घर में मौजूद इन चीजों की करें सफाई, लक्ष्मी करेंगी वास

कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की अमावस्या तिथि को हर साल दिवाली का पर्व मनाया जाता है। शास्त्रों में दीप का संबंध रोशनी है और रोशनी ज्ञान एवं समृद्धि का प्रतीक है। इस दिन गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। जिससे घर में हमेशा सुख-शांति व समृद्धि बनी रहे। मान्यता है कि दीपावली के दिन माता लक्ष्मी धरती पर आकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं। माना जाता है कि मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में आती है, जहां साफ-सफाई हो और परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम हो। जिन घरों में साफ-सफाई ना हो, टूटी-फूटी चीजें रखी हों, ऐसे घरों में माता लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इसलिए अब वक्‍त आ गया है कि आप अपने घर में पड़े फालतू और टूटे-फूटे सामान को फेंक दें।

टूटे-फूटे बर्तनों से होता है वास्तु दोष

घर में कभी भी टूटे बर्तनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह घेरते हैं, साथ ही इनमें खाना परोसने से गरीबी बढ़ती है और वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है। इसलिए दीपावली से पहले टूटे-फूटे बर्तनों को बाहर फेंक दें।

टूटा कांच भी है दुर्भाग्‍य की निशानी

अगर आपके घर में कोई कांच की कोई खिड़की या फिर शीशा टूटा हुआ है तो उसे तुंरत ठीक करवाएं या फिर दूसरा लेकर आएं। टूटे हुआ कांच दुर्भाग्‍य की निशानी माना जाता है। दुर्भाग्‍य को सौभाग्य में बदलने के लिए इन चीजों को घर से निकालें।

टूटी तस्‍वीर को भी न रहने दें

घर में परिवार के सदस्यों की तस्वीरें लगी रहती हैं। ज्यादातर तस्‍वीरें रखी-रखी टूट जाती हैं। उन टूटी हुई तस्वीरों को भी तत्‍काल प्रभाव से हटा दें, इससे वास्‍तु दोष उत्‍पन्‍न होता है। जिससे घर की सुख-शांति दूर चली जाती हैं।

टूटा हुआ फर्नीचर बिगाड़ता है सेहत

घर में टूटा फर्नीचर रहने से परिवार के सदस्‍यों की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। साथ ही अगर टूटा हुआ बेड रखा है तो उसकी मरम्मत करवाएं या फिर बदल लें और टूटे दरवाजे को भी सही करवाएं। मान्‍यता है कि टूटे हुए दरवाजे से कभी भी मां लक्ष्‍मी प्रवेश नहीं करती हैं।

बंद घडि़यां रोकती हैं तरक्‍की

माना जाता है कि घड़ी से घर के सदस्‍यों की तरक्‍की तय होती है। रुकी या फिर बंद पड़ी घड़ी होने की स्थिति में परिवार के सदस्‍यों की तरक्‍की भी रुक जाती है। इसलिए खराब पड़ी घड़‍ियों को घर में से तुरंत हटा दें। दिवाली से पहले इस काम को जरूर करवाएं।

भगवान की खंडित मूर्ति

पूजाघर में भूलकर भी खराब या खंडित भगवान की तस्वीर या मूर्ति नहीं रहनी चाहिए। ऐसा होने से लक्ष्‍मी माता आहत होती हैं। ऐसी तस्वीरें घर में दुर्भाग्य लाती हैं इसलिए दिवाली से पहले इन्हें घर से बाहर किसी पवित्र स्थान पर रख दें।

खराब पड़ा इलेक्‍ट्रॉनिक सामान

दिवाली से पहले घर में कोई भी खराब पड़ा इलेक्‍ट्रॉनिक सामान न छोड़ें। इलेक्‍ट्रॉनिक सामान खराब दशा में रहने पर शनिदोष के साथ वास्तुदोष लगता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1