बिहार में नहीं लागू होगा NRC- नीतीश

CM नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में राष्‍ट्रीय नागरिकता रजिस्‍टर लागू होने का सवाल ही नहीं उठता। राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या रजिस्टर भी वर्ष 2010 के आधार पर ही लागू होगा। किसी भी सूरत में अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री ने ये बातें रविवार को दरभंगा के हायाघाट प्रखंड के चंदनपट्टी स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के सैटेलाइट कैंपस में अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्‍होंने कहा कि बिहार के विकास से समझौता कतई नहीं किया जाएगा।

नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे के विकास के लिए किसी भी चीज से समझौता नहीं किया जाएगा। जो काम का संकल्प लिया है, उसे पूरा करेंगे। उन्‍होंने स्पष्ट शब्दों में इस बात का जिक्र किया कि दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान और Airport की स्थापना उनकी जिद थी। इसके लिए वे अड़ गए थे। कई लोग AMS और Airport को दूसरी ओर ले जाने के लिए अड़े थे। जब Bihar को दूसरा AMS मिला तो उसी समय तय कर लिया कि पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल के बाद सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज दरभंगा का है। लिहाजा, यहीं AMS की स्थापना होगी। इसी तरह जब दो Airport बनाने की बात आई तो सरकार ने तय किया कि दरभंगा और पूर्णिया में बनाए जाएंगे।

मौलाना आजाद को याद करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि देश की आजादी और Education के क्षेत्र में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। जैसे लोग Mahatma Gandhi को याद रखते हैं, ठीक उसी तरह मौलाना आजाद को भी याद रखना चाहिए। उनके जीवन और काम के बारे में नई पीढ़ी को जानकारी होनी चाहिए। मौलाना आजाद की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।

https://www.youtube.com/watch?v=jjiLbfpf2aI

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में Bihar राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की स्थापना की जाएगी। जब से सत्ता संभाली, एक-एक कर सभी चीजों को दुरुस्त किया। बिजली, रोड, शिक्षा, स्वास्थ्य के बाद पर्यावरण, शराबबंदी, दहेज-प्रथा, बाल-विवाह सहित कुरीतियों के खिलाफ सामाजिक चेतनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। खुशी हुई कि यहां के छात्र जल जीवन हरियाली को लेकर काफी सजग है। अब तो हर महीने के पहले मंगलवार को सरकारी स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में जल जीवन हरियाली पर चर्चा की जाएगी।

जनसभा को जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी, अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर नगर विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर विधायक सुनील चौधरी, जाले विधायक जीवेश कुमार, केवटी विधायक डॉ. फराज फातमी, एमएलसी अर्जुन सहनी, दिलीप चौधरी, सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1