10 september 2022 horoscope

आपका दिन मंगलमय हो, आज का राशिफल 5 फरवरी 2022

5 February 2022 Panchang Tithi- शनिवार 5 फरवरी 2022 पंचांग – NVR24 टीम आप के साथ 5 February 2022 का पंचांग, तिथि, चौघड़िया, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, नक्षत्र, करण, योग, काल, सूर्य, और चंद्रमा का समय शेयर करती है.
विक्रम संवत – 2078, आनन्द, शक सम्वत – 1943, प्लव, पूर्णिमांत – माघ, अमांत – माघ, वार – शनिवार, त्यौहार और व्रत – बसंत पंचमी
सूर्योदय – 7:09 AM, सूर्यास्त – 6:12 PM, चन्द्रोदय – 10:00 AM, चन्द्रास्त – 10:25 PM, अयन – उत्तरायण, द्रिक ऋतु – शिशिर

तिथि– शुक्ल पक्ष पंचमी – Feb 05 03:47 AM – Feb 06 03:47 AM, शुक्ल पक्ष षष्ठी – Feb 06 03:47 AM – Feb 07 04:38 AM
नक्षत्र– उत्तरभाद्रपदा – Feb 04 03:58 PM – Feb 05 04:09 PM, रेवती – Feb 05 04:09 PM – Feb 06 05:10 PM
करण– बव – Feb 05 03:47 AM – Feb 05 03:40 PM, बालव – Feb 05 03:40 PM – Feb 06 03:47 AM, कौलव – Feb 06 03:47 AM, – Feb 06 04:06 PM
योग– सिद्ध – Feb 04 07:09 PM – Feb 05 05:41 PM, साध्य – Feb 05 05:41 PM – Feb 06 04:53 PM

शुभ काल– अभिजीत मुहूर्त – 12:18 PM – 01:02 PM, अमृत काल – 11:18 AM – 12:55 PM, ब्रह्म मुहूर्त – 05:33 AM – 06:21 AM
अशुभ काल– राहू – 9:55 AM – 11:17 AM, यम गण्ड – 2:03 PM – 3:26 PM, कुलिक – 7:09 AM – 8:32 AM, दुर्मुहूर्त – 08:37 AM – 09:21 AM, वर्ज्यम् – 04:39 AM – 06:19 AM, आनन्दादि योग- ध्रूम Upto – 04:09 PM, प्रजापति (धाता)

मेष राशि – Mesh Rashi 5 February 2022, Aries Horoscope 5 February 2022
Mesh Rashi 5 February Ka 2022 Rashifal, आज लेखकों और कालाकारों के लिए समय अनुकूल हैं. हो सकता हैं आज आपकी किसी पूरानी पुस्तक प्रकाशित हो सकती हैं. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन पढ़ाई में मन लगाने का हैं. साथ ही आज भाईयों के बीच में प्रेम बढ़ेगा. दोस्तों के साथ आज बाहर जाने का प्लान बनेगा. आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत होगा. साथ ही आज किसी रिश्तेदारों के साथ समय आनंदपूर्वक बितेगा. अगर आज किसी नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं. तो आज का दिन शुभ हैं.
Mesh 5 February 2022 Love Rashifal, आप अपने प्रेम संबंधों में मिठास लाने का प्रयास करें. पार्टनर से उपहार मिल सकता है. रिलेशनशिप में मनमुटाव हो सकता है लेकिन बाद में सब ठीक होगा.

वृषभ राशि / वृष राशि – Vrishabha Rashi 5 February 2022, Taurus Horoscope 5 February 2022
Vrishabha Rashi 5 February Ka 2022 Rashifal, आज आप अपनी कोशिशों को सही दिशा देंगे और आपको असाधारण कामयाबी से नवाजा जाएगा. व्यवसायिक लाभ के भी योग बन रहे हैं. धार्मिक कार्यों में श्रद्धा बढ़ सकती है. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफवाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें. रोजगार के अवसर विकसित होंगे. साझेदारी में लाभ होगा. मेहमानों आएंगे. आज आपको यह सावधानी बरतने की आवश्यकता है की आप कहां और कैसे पूंजी निवेश कर रहे हैं. आज आपका ध्यान जल्दी लाभ होने वाले व्यवसाय से हटकर सुरक्षित व्यवसायों की ओर अधिक आकर्षित होगा.
Vrishabha 5 February 2022 Love Rashifal, प्रेमी की सेहत की चिंता रहेगी. प्रेमी से उपहार मिल सकता है. पार्टनर को आपकी मदद से फायदा हो सकता है. जीवनसाथी की नजरो में आपकी इज्जत बढ़ेगी.

मिथुन राशि – Mithun Rashi 5 February 2022, Gemini Horoscope 5 February 2022
Mithun Rashi 5 February Ka 2022 Rashifal, ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें. योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है. सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ. प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा. आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे. इसे महसूस करें. सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे. आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं.
Mithun 5 February 2022 Love Rashifal, एक्स्ट्रा अफेयर शुरू होने की संभावना है. पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहेगा. लव लाइफ में नयापन लाने के लिए कुछ नए प्रयास कर सकते हैं. आज के दिन शुरू होने वाली रिलेशनशिप लंबे समय तक चलेगी.

कर्क राशि – Kark Rashi 5 February 2022, Cancer Horoscope 5 February 2022
Kark Rashi 5 February Ka 2022 Rashifal, आज आप घर पर संतुष्टि भरा दिन बिताएंगे. साथ ही घर वालों का भरपूर प्यार आज आपको देखने को मिलेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाऐंगे. इस राशि के जो लोग किसी दूसरे राज्य में व्यापार की शुरुआत करना चाहते है आज का दिन उनके लिए अच्छा हैं, परिवारवालों का पूरा सपोर्ट मिलेगा. अगर आप सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं आज आपको किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के ऑफर ई-मेल के द्वारा आने की संभावना बन रही हैं. लवमेट के साथ आज आप लॉग ड्राईव पर जाऐंगे. इससे आपके रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेगी.
Kark 5 February 2022 Love Rashifal, प्रेमी से उपहार मिल सकता है. पार्टनर से सुख मिल सकता है. आज आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आप बहुत प्रभावित हो सकते हैं. आज पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है.

सिंह राशि – Singh Rashi 5 February 2022, Leo Horoscope 5 February 2022
Singh Rashi 5 February Ka 2022 Rashifal, आज बातचीत और लेंन-देंन के लिए समय अच्छा हैं. उधार दिया धन वसूल होगा. नौकरी में पद, प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. आज हर कोई आपकी तरफ आकर्षित होगा. सब आपकी समझ और शिष्टता से प्रभावित होंगे. खूब प्रशंसा मिलेगी. ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएं जो आपके हालात और जरूरतों को समझते हैं. आज आप नवीन कार्य आरंभ कर सकते हैं. पूरी मेहनत से कार्य करें, सफलता अवश्य मिलेगी. वहीं अनावश्यक कार्यों पर खर्च बढ़ने की संभावना है. किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी, आज आप उत्साह व ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. असावधानी से पैसे संबंधी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Singh 5 February 2022 Love Rashifal, पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. पार्टनर से आज आपको खुशखबरी मिल सकती है. आज के दिन लव लाइफ से जुड़ा को फैसला कर सकते हैं. मानसिक तनाव हो सकता है. पार्टनर को आपकी मदद से फायदा हो सकता है.

कन्या राशि – Kanya Rashi 5 February 2022, Virgo Horoscope 5 February 2022
Kanya Rashi 5 February Ka 2022 Rashifal, मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है. सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं. ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते. आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा. ग़ज़ब का दिन है फ़िल्म, पार्टी और दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मुमकिन है.
Kanya 5 February 2022 Love Rashifal, किसी की बात से प्रभावित हो सकते हैं. प्रेमी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. अविवाहित लोगों की शादी तय हो सकती है. आज आपका मूड रोमांटिक रहेगा. पार्टनर का कोई बात आपको परेशान कर सकती है.

तुला राशि – Tula Rashi 5 February 2022, Libra Horoscope 5 February 2022
Tula Rashi 5 February Ka 2022 Rashifal, आज का दिन आपके लिए खुशियों की बौछार लेकर आया हैं. आज आप उन चीजों को ज्यादा महत्व दे जो आपके लिए ज्यादा महत्तवपूर्ण है.साथ ही आपको अपने काम, परिवार, और दोस्तों के बीच संतुलन बना कर रखना चाहिए. ऐसा करने से आपके रिश्तों में संतुलन रहेगा. इस राशि के सरकारी टीर्चस के लिए आज का दिन अच्छा हैं. आज शिक्षकों का प्रमोशन हो सकता हैं. अगर जीवनसाथी के साथ कुछ समय से किसी बात को लेकर अनबन चल रही है तो आज इस बात को सुलझाने के लिए दिन अचछा हैं.
Tula 5 February 2022 Love Rashifal, पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. किसी मांगलिक कार्यक्रम में जा सकते हैं. संतान पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है.

वृश्चिक राशि – Vrishchik Rashi 5 February 2022, Scorpio Horoscope 5 February 2022
Vrishchik Rashi 5 February Ka 2022 Rashifal, आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. प्रगति निश्चित है. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केंद्र होंगे. आपकी जीवनशैली ठीक रहेगी. दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ खुशी के पल बिताएँ. इस बेहतरीन समय का प्रयोग नए दोस्त बनाने और नए लोगों से मिलने जुलने में करें. इससे आपके सामने नए अवसर खुलेंगे. रोजगार में लाभ मिलेगा. अपने परिवार वालों की सेहत को लेकर आज आप थोड़ा घबराए हुए रहेंगे. व्यर्थ खर्च से तनाव होगा. जल्दबाजी से निर्णय न लें.
Vrishchik 5 February 2022 Love Rashifal, आपकी कोई बात पार्टनर को परेशान कर सकती है. किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं. आज सिंह राशि वालों को प्यार में सफलता मिल सकती है. अपनी बात सोच-समझकर ही शेयर करें.

धनु राशि – Dhanu Rashi 5 February 2022, Sagittarius Horoscope 5 February 2022
Dhanu Rashi 5 February Ka 2022 Rashifal, भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है. अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रहेगा. अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा. आज की शाम दोस्ती के नाम – कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं, लेकिन सेहत के लिहाज़ से ज़रा संभलकर रहें.
Dhanu 5 February 2022 Love Rashifal, ऑफिस में व्यस्त होने के कारण पार्टनर लिए भी समय नहीं मिल पाएगा. आज आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. सिंगल लोगों की लाइफ में कोई खास इंसान आ सकता है. पति-पत्नी के रिश्तों में कुछ अड़चने आ सकती हैं.

मकर राशि – Makar Rashi 5 February 2022, Capricorn Horoscope 5 February 2022
Makar Rashi 5 February Ka 2022 Rashifal, आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आज आपकी नम्रता और समाझदारी आपके रिश्ते में आई खटास को दूर करेंगी. आज आपके द्वारा कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी. इस राशि के जो लोग विदेश जाकर नौकरी करना चाहते है उनके लिए आज का दिन शुभ हैं. आज आपका पूरा दिन परिवार वालों के साथ बितेगा. शाम के डिनर का प्लान भी बन सकता हैं. अगर आप खेलकूद में रुचि रखते है तो आज आपको किसी कोच का फोन आ सकता हैं. और भविष्य की योजना की तैयारी में जुट जाओगे.
Makar 5 February 2022 Love Rashifal, आज सिंगल लोग किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो उनके लिए समय अनुकूल है. सावधानी बरतें, आपकी बात को गलत रुप में लेने की संभावना है. आज के दिन शुरू हुआ रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकता है.

कुंभ राशि – Kumbh Rashi 5 February 2022, Aquarius Horoscope 5 February 2022
Kumbh Rashi 5 February Ka 2022 Rashifal, आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी. प्रॉपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुंचाएंगे. संयम को आज के दिन का मंत्र बनाने की आपको सलाह दी जाती है क्योंकि स्वभाव की उग्रता किसी के साथ मनमुटाव करा सकती है. हितशत्रु विघ्न उपस्थित कर सकते हैं. हालात को काबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें. ऋणभार में वृद्धि होगी. विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीके से हल करने की कोशिश करें. प्रवास की अधिकता होगी. आपके लिए कल्पनात्मक सा समय है. इसीलिए रोमांस का आनंद लें, रोमांस में कल्पना लाना आपके लिए अच्छा होगा.
Kumbh 5 February 2022 Love Rashifal, पति-पत्नी के संबंध अच्छे रहेंगे. पार्टनर को खुश करने के लिए आपको कुछ बातों को इग्नोर करना पड़ेगा. आज आपके प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव रहेगा. धन लाभ हो सकता है. अपनी भावनाएं पार्टनर पर ना थोपें.

मीन राशि – Meen Rashi 5 February 2022, Pisces Horoscope 5 February 2022
Meen Rashi 5 February Ka 2022 Rashifal, सेहत अच्छी रहेगी. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ. ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें. जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें. ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें. आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं. अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है. लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे. इसके बात आप बहुत शान्त और तरोताज़ा महसूस करेंगे.
Meen 5 February 2022 Love Rashifal, पति-पत्नी में प्रेम बढ़ेगा. आज किसी को बहुत करीब पा सकते हैं. पार्टनर के मन में आपके लिए इज्जत बढ़ सकती है. अविवाहित लोगों को विवाह प्रपोजल मिल सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1