horoscope today 26 JUNE 2022

Daily Horoscope: आपका दिन मंगलमय हो, आज का राशिफल 13 मार्च 2022

मेष राशि – Mesh Rashi 13 March 2022, Aries Horoscope 13 March 2022
Mesh Rashi 13 March Ka 2022 Rashifal, आज व्यावहारिक मामले निपटने में सफल रहेंगे. रचनात्मक कोशिशों के लिए भी दिन अच्छा है. अपनी भावनाएं किसी भी ढंग से जाहिर करने में बहुत हद तक सफल रहेंगे. पुरानी समस्याएं निपट जाएंगी. मन में रोमांस को लेकर टेंशन हो सकती है. थोड़े सावधान रहें. आपके सामने काम का बोझ ज्यादा रहेगा. आर्थिक समस्या हो सकती है. बिना सोचे-समझे निवेश करने से बचें. आपके लिए समय ठीक रहेगा. आने वाले एक-दो दिनों में यात्रा होगी. करियर या परिवार के मामले में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा. पैसों के मामलों में सिर्फ वही कहें और करें, जिसके लिए आपका मन राजी हो.
Mesh 13 March 2022 Love Rashifal, आज लव लाइफ उतार-चढ़ाव भरी रहेगी. साथी आपको खुश करने का हर संभव प्रयास करेंगे लेकिन बार-बार मूड स्विंग होने के कारण दिल और दिमाग के बीच तालमेल नहीं हो पाएगा. सिंगल शादी करने का फैसला सोच-विचार कर करें.

वृषभ राशि / वृष राशि – Vrishabha Rashi 13 March 2022, Taurus Horoscope 13 March 2022
Vrishabha Rashi 13 March Ka 2022 Rashifal, आज आपकी नये कार्यों में रूचि बढ़ेगी, जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा . आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और भी अधिक मजबूत होगा . परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा . बच्चों के साथ किसी पार्क में घूमने जायेंगे . धन लाभ के बड़े अवसर आपको मिलेंगे . आपका कोई खास काम पूरा होगा . आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे. आपके काम समय पर पूरे होंगे . साथ ही आपको अपनी मेहनत का फल भी अवश्य मिलेगा . किसी नए कॉन्टैक्ट से आपको फायदा होगा . ब्राहमण को कुछ दान करें, संतान का सहयोग मिलता रहेगा .
Vrishabha 13 March 2022 Love Rashifal, पति-पत्नी के बीच रिश्ता सामान्य रहेगा. पार्टनर के साथ विवाद करने से बचें. किसी छोटी यात्रा पर जा सकते हैं. सिंगल लोगों को पार्टनर मिल सकता है. आज अपने संबंधों में आ रही कड़वाहट दूर कर सकते हैं.

मिथुन राशि – Mithun Rashi 13 March 2022, Gemini Horoscope 13 March 2022
Mithun Rashi 13 March Ka 2022 Rashifal, अपने परिवार के हितों के ख़िलाफ़ काम न करें. मुमकिन है कि आप उनके नज़रिए से सहमत न हों, लेकिन निश्चित तौर पर आपके काम बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे. आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है. सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें. शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है.
Mithun 13 March 2022 Love Rashifal, साथी के पल-पल बदलते व्यवहार से परेशान रहेंगे. उनके दिल की बात जानने का प्रयास करें, जुबान पर भरोसा न करें. सिंगल प्रेम के मामले में थोड़ा संभलकर रहें. मैरिड कपल्स के रिश्ते में अंडरस्टैंडिंग बनी रहेगी.

कर्क राशि – Kark Rashi 13 March 2022, Cancer Horoscope 13 March 2022
Kark Rashi 13 March Ka 2022 Rashifal, आज आप ताजगीपूर्ण सुबह के साथ दिन का आरंभ करेंगे. घर में मित्रों और सगे-संबंधियों के आवागमन से खुशी का माहौल रहेगा. उनकी तरफ से मिली हुई आकस्मिक भेंट आपको खुश कर देगी. दौड़-भाग के बावजूद आपको अच्छा परिणाम नहीं मिल पाएगा. पैसे और प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में लापरवाही करने से बचें. खर्चा भी अधिक हो सकता है. कोई भी निर्णय लेने से पहले ठीक से विचार कर लें. किसी के साथ गलतफहमी होने की संभावना हैं. स्वास्थ्य के कारण मन उदास रह सकता है. परिवार में मतभेद से मन दुखी हो सकता है. परिश्रम का उचित मुआवजा न प्राप्त करने के कारण निराशा महसूस करेंगे.
Kark 13 March 2022 Love Rashifal, आज का दिन आपके लिए खूब रोमांस लेकर आया है. प्रेमी के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. नई रिलेशनशिप शुरू करने के लिए आज का दिन ठीक है. आज आपसे कोई प्रभावित हो सकता है. ऑफिस में कोई आपके करीब आ सकता है. प्रेम संबंध में ठीक रहें इसके लिए वाद-विवाद से दूर रहें.

सिंह राशि – Singh Rashi 13 March 2022, Leo Horoscope 13 March 2022
Singh Rashi 13 March Ka 2022 Rashifal, आज आपका दिन परिवार वालों के साथ बीतेगा. आप साथियों के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. गुस्से में किसी से बात करने से आपको बचना चाहिए. आपके व्यवहार से कुछ लोग प्रभावित भी होंगे. ऑफिस का माहौल ठीक-ठाक रहेगा. परिवार वालों के साथ किसी रेस्टोरेंट में डिनर करने जा सकते हैं. आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा. सीनियर्स आपके काम से खुश होंगे. आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपकी सभी समस्या दूर होगी.
Singh 13 March 2022 Love Rashifal, आज तन-मन डोलता रहेगा, रिश्ते के प्रति समर्पित नहीं रह पाएंगे. संभव है कोई भूल हो जाए. संभल कर रहने में ही भलाई है. सिंगल की लव लाइफ आरंभ हो सकती है. एक्स की छलक तन और मन में मीठी कसक जगाएगी.

कन्या राशि – Kanya Rashi 13 March 2022, Virgo Horoscope 13 March 2022
Kanya Rashi 13 March Ka 2022 Rashifal, किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी. इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है. दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं.
Kanya 13 March 2022 Love Rashifal, आज के दिन आप रोमांटिक मूड में रह सकते हैं. सेहत का ख्याल रखें. वाणी पर संयम रखें. धन खर्च हो सकता है. पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं और खूब टाइम बिताएंगे और प्यार करेंगे.

तुला राशि – Tula Rashi 13 March 2022, Libra Horoscope 13 March 2022
Tula Rashi 13 March Ka 2022 Rashifal, आज आप आर्थिक आयोजन सफल कर सकेंगे. मिष्टान्न भोजन प्राप्त होगा. विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए मध्यम दिन है. स्नेहीजनों और मित्रों के साथ की मुलाकात से आनंद होगा. पैसे से जुड़े गलत फैसले आपकी समस्याओं का एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से घर-परिवार की खुशियाँ भी कम हो सकती हैं, इसलिए हर कदम को बढाने से पहले अपने नुकसान की ओर भी एक नजर रखनी होगी. सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है. थोड़ा विलंब या अवरोध के बाद निर्धारित रूप से कार्य पूरा कर सकेंगे. नौकरी-व्यवसाय में अनुकूल वातावरण रहेगा. आय में वृद्धि होगी.
Tula 13 March 2022 Love Rashifal, आज अकेलापन महसूस करेंगे. ऐसा लगेगा जैसे लाइफ से प्रेम कहीं खो गया है. यदि आपको अपना रिश्ता प्यारा है तो अपने अंह को अपने से अलग करके रख दें. व्यवहार और वाणी को संयमित रखें. साथी की बातों को समझें.

वृश्चिक राशि – Vrishchik Rashi 13 March 2022, Scorpio Horoscope 13 March 2022
Vrishchik Rashi 13 March Ka 2022 Rashifal, आज आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी. बिजनेस के सिलसिले में आपको विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. आपकी यात्रा मंगलमय रहेगी. आपको संतान का सुख प्राप्त होगा. ऑफिस में आज आपको जिम्मेदारी वाला काम मिलेगा, जिसे पूरा करने में आप सफल होंगे. रूका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है. आप नये काम करने की सोच सकते हैं, जो आपको आगे धन लाभ के अवसर देंगे. आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लग सकता है. आपका कोई नया दोस्त बन सकता है. गणेश जी की आरती करें, आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी.
Vrishchik 13 March 2022 Love Rashifal, वाद-विवाद से बचें. खुद पर संयम रखें. शाम को पति-पत्नी कही घूमने जा सकते हैं. आज शुरू हुई रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है.

धनु राशि – Dhanu Rashi 13 March 2022, Sagittarius Horoscope 13 March 2022
Dhanu Rashi 13 March Ka 2022 Rashifal, आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए. उपहार/भेंट वग़ैरह भी आज आपके प्रिय का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज कुछ ख़राब है. ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है.
Dhanu 13 March 2022 Love Rashifal, आज सिंगल की किसी से अच्छी जान-पहचान होगी. जो भविष्य में रिश्ते का रुप भी ले सकती है. लव लाइफ में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग की कमी रहेगी. जिससे दोनों का अधूरापन बना रहेगा.

मकर राशि – Makar Rashi 13 March 2022, Capricorn Horoscope 13 March 2022
Makar Rashi 13 March Ka 2022 Rashifal, आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि आप कोई भी काम इच्छा से करना चाहते हैं उसमें आप सफल हो सकते हैं. अगर आप बिजनेस या व्यापारी हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ अवसर ला सकता है. बड़े लोगों से आप कनेक्ट हो सकते हैं. जनता के बीच के कार्यों से आय के साधन मिलेंगे. परिवार का भी सहयोग मिलने से आय बढ़ेगी. व्यापार-व्यवसाय व नौकरी आदि में उन्नति से भी आय में लाभ होगा. अपने व्यवहार और गुस्से पर काबू रखें आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन आंखों में थोड़ी तकलीफ हो सकती है आपको पूरा ध्यान देने की जरूरत है हर नए सम्बन्ध के प्रति गहरी व पैनी नजर रखने की आवश्यकता है.
Makar 13 March 2022 Love Rashifal, इंटरनेट की मदद से नए प्रेमी की तलाश खत्म होगी. प्रेमी से अपनी बात मनवाने की कोशिश ना करें. आज अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. आज आपके प्रेमी के साथ विवाह के योग हैं. पार्टनर से सुख मिलेगा.

कुंभ राशि – Kumbh Rashi 13 March 2022, Aquarius Horoscope 13 March 2022
Kumbh Rashi 13 March Ka 2022 Rashifal, आज कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिये आपको कुछ नये अवसर मिलेंगे. उधार दिया हुआ पैसा अचानक ही वापस मिल जायेगा. जीवनसाथी के साथ डिनर करने जाएंगे. रिश्तों में पॉजिटिविटी आयेगी. कोई रिश्तेदार आपके घर पर अचानक से आ सकते हैं. इससे घर का वातावरण कुछ बदल जाएगा. बच्चे काफी खुश नजर आयेंगे. वेब डिजाइनर्स के लिये दिन काफी अच्छा है. आप किसी नई साइट पर काम कर सकते हैं. बिजनेस के क्षेत्र में बड़े- बड़े लोगों से मिलने में मदद मिलेगी, आपकी तरक्की सुनिश्चित है. मंदिर की साफ-सफाई में अपना सहयोग दें, रिश्ते मजबूत होंगे.
Kumbh 13 March 2022 Love Rashifal, आज लव लाइफ को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ा सकेंगे. जिससे दोनों के संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. मैरिड कपल्स अकेले में खूबसूरत पल व्यतित करेंगे. सिंगल का नया प्रेम प्रसंग शुरु हो सकता है.

मीन राशि – Meen Rashi 13 March 2022, Pisces Horoscope 13 March 2022
Meen Rashi 13 March Ka 2022 Rashifal, ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें. योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है. आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. घरेलू ज़िम्मेदारियों से किसी भी क़ीमत पर पल्ला न झाड़ें. आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी. अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें. आपका जीवनसाथी आपसे कुछ दूरी बनाने की कोशिश कर सकता है.
Meen 13 March 2022 Love Rashifal, प्रेमी की सेहत को लेकर चिंता करेंगे. पार्टनर से सुख मिलेगा. शादी के प्रबल योग है. आज आप हर तरफ रोमांस का अनुभव करेंगे. दोस्ती प्यार में बदल सकती है. अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की और आप आकर्षित हो सकते हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1