Wednesday 13 April 2022 Panchang Tithi
बुधवार 13 अप्रैल 2022 पंचांग – NVR24 टीम आप के साथ 13 April 2022 का पंचांग, तिथि, चौघड़िया, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, नक्षत्र, करण, योग, काल, सूर्य, और चंद्रमा का समय शेयर करती है.
विक्रम संवत – 2079, राक्षस
शक सम्वत – 1944, शुभकृत्
पूर्णिमांत – चैत्र
अमांत – चैत्र
वार – बुधवार
सूर्योदय – 6:12 एएम
सूर्यास्त – 6:42 पीएम
चन्द्रोदय – 3:36 पीएम
चन्द्रास्त – 4:36 एएम
अयन – उत्तरायण
द्रिक ऋतु – वसंत
तिथि
शुक्ल पक्ष द्वादशी – Apr 13 05:02 एएम – Apr 14 04:50 एएम
शुक्ल पक्ष त्रयोदशी – Apr 14 04:50 एएम – Apr 15 03:56 एएम
नक्षत्र
मघा – Apr 12 08:35 एएम – Apr 13 09:37 एएम
पूर्व फाल्गुनी – Apr 13 09:37 एएम – Apr 14 09:56 एएम
करण
बव – Apr 13 05:02 एएम – Apr 13 05:01 पीएम
बालव – Apr 13 05:01 पीएम – Apr 14 04:50 एएम
कौलव – Apr 14 04:50 एएम – Apr 14 04:28 पीएम
योग
गण्ड – Apr 12 12:03 पीएम – Apr 13 11:14 एएम
वृद्धि – Apr 13 11:14 एएम – Apr 14 09:51 एएम
सूर्य का समय और राशि
सूर्योदय – 6:12 एएम
सूर्यास्त – 6:42 पीएम
सूर्या राशि
सूर्य मीन राशि पर है
चंद्रमा का समय और राशि
चन्द्रोदय – Apr 13 3:36 पीएम
चन्द्रास्त – Apr 14 4:36 एएम
चंद्र राशि
चन्द्रमा सिंह राशि पर संचार करेगा (पूरा दिन-रात)
शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त – Nil
अमृत काल – 07:06 एएम – 08:47 एएम, 03:27 एएम – 05:04 एएम
ब्रह्म मुहूर्त – 04:35 एएम – 05:23 एएम
अशुभ काल
राहू – 12:27 पीएम – 2:01 पीएम
यम गण्ड – 7:45 एएम – 9:19 एएम
कुलिक – 10:53 एएम – 12:27 पीएम
दुर्मुहूर्त – 12:02 पीएम – 12:52 पीएम
वर्ज्यम् – 05:43 पीएम – 07:20 पीएम
आनन्दादि योग
चर Upto – 09:37 एएम
सुस्थिर
चन्द्र मास
अमांत – चैत्र
पूर्णिमांत – चैत्र
शक संवत (राष्ट्रीय कलैण्डर) – चैत्र 23, 1944
वैदिक ऋतु – वसंत
द्रिक ऋतु – वसंत
Chandrashtama
- Uttara Ashadha Last 3 Padam, Shravana , Dhanishta First 2 Padam
गण्डमूल नक्षत्र - Apr 12 08:35 एएम – Apr 13 09:37 एएम (Magha)
दिन का चौघड़िया
लाभ 06:12 एएम से 07:45 एएम तक
अमृत – 07:45 एएम से 09:19 एएम तक
काल (काल वेला) – 09:19 एएम से 10:53 एएम तक
शुभ – 10:53 एएम से 12:27 पीएम तक
रोग (वार वेला) – 12:27 पीएम से 14:01 पीएम तक
उद्बेग – 14:01 पीएम से 15:35 पीएम तक
चर – 15:35 पीएम से 17:09 पीएम तक
लाभ 17:09 पीएम से 18:42 पीएम तक
रात का चौघड़िया
उद्बेग – 18:42 पीएम से 20:08 पीएम तक
शुभ – 20:08 पीएम से 21:34 पीएम तक
अमृत – 21:34 पीएम से 23:01 पीएम तक
चर – 23:01 पीएम से 00:27 एएम तक
रोग – 00:27 एएम से 01:53 एएम तक
काल – 01:53 एएम से 03:19 एएम तक
लाभ (काल रात्रि) – 03:19 एएम से 04:45 एएम तक
उद्बेग – 04:45 एएम से 06:11 एएम तक
मेष राशि – Mesh Rashi 13 April 2022, Aries Horoscope 13 April 2022
Mesh Rashi 13 April Ka 2022 Rashifal, बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है. सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. ज़िद्दी बर्ताव न करें इसके चलते दूसरे आहत महसूस कर सकते हैं. आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है. कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है. आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा.
Mesh 13 April 2022 Love Rashifal, आज आपकी लव लाइफ अच्छी होगी. सिंगल लोगों की शादी पक्की हो सकती है. पार्टनर से संबंध मधुर होंगे. प्रेमी का सहयोग मिलेगा. पार्टनर से बहस करने से बचें. आपकी किसी बात से पार्टनर परेशान हो सकता है. इसलिए सोच-समझकर ही कुछ बोले.
वृषभ राशि / वृष राशि – Vrishabha Rashi 13 April 2022, Taurus Horoscope 13 April 2022
Vrishabha Rashi 13 April Ka 2022 Rashifal, आज किस्मत आपके साथ रहेगी. आप जो भी काम करना चाहेंगे वो आपके मन- मुताबिक पूरे होंगे. साथ ही नये व्यापार में लाभ मिलने के भी चांस बन रहे है. आपके पहले के अटके हुए सारे काम आज पूरे होंगे. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. लंबे समय से रूके काम को आज आप पूरा कर लेंगे. लवमेट के साथ मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं. आपके पार्टनर का मन प्रसन्न रहेगा. घर से बाहर निकलते समय मां दुर्गा के चरणों में नमस्कार करें, आपको शुभ समाचार मिलेगा.
Vrishabha 13 April 2022 Love Rashifal, अपने पार्टनर की बात पर ध्यान दें. आज अपने साथी से बेवजह बहस करने से बचें. प्रेमी के मन का ख्याल रखें. सिंगल लोगों को पार्टनर मिल सकता है. पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा.
मिथुन राशि – Mithun Rashi 13 April 2022, Gemini Horoscope 13 April 2022
Mithun Rashi 13 April Ka 2022 Rashifal, दोहरे विचारों को लेकर काम में मन नहीं लगेगा. खास मामलों में फैसले करना कठिन होगा. कामकाज में मन कम लगेगा. कोई न कोई चिंता भी रहेगी. विवाद में पड़ने से बचें. कामकाज में एकाग्रता न होने से परेशान रहेंगे. दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. खर्चा भी ज्यादा हो सकता है. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं. पेट के रोग और मानसिक तनाव भी रहेंगे.
Mithun 13 April 2022 Love Rashifal, पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे. संतान सुख मिल सकता है. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. आज आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. आपको कई अच्छे प्रपोजल मिल सकते हैं. इसलिए उनके चुनाव में आपको दिक्कत आ सकती है.
कर्क राशि – Kark Rashi 13 April 2022, Cancer Horoscope 13 April 2022
Kark Rashi 13 April Ka 2022 Rashifal, लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए. आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें. रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी. मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है. दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे. आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत. मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा.
Kark 13 April 2022 Love Rashifal, प्रेम संबंधों का बनाए रखने के लिए कुछ बातें इग्नोर करनी पड़ेगी. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. आज अपने ऑफिस की समस्याएं वहीं छोड़कर आएं. आज पार्टनर की कोई बात बुरी लग सकती है.
सिंह राशि – Singh Rashi 13 April 2022, Leo Horoscope 13 April 2022
Singh Rashi 13 April Ka 2022 Rashifal, आज आपको करियर के नए अवसर मिलेंगे. मेहनत से आगो बढ़ें. आज आप दूसरों की जितनी मदद करेगें, उसका दोगुना प्रतिफल आपको भविष्य में मिलेगा. आपका मन प्रसन्न रहेगा. लोगों से मुलाकात होगी, साथ ही कहीं यात्रा पर भी जा सकते हैं. परिवार की कोई बड़ी जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. इस राशि की महिलाओं के लिए दिन बेहतरीन रहेगा, किसी अच्छी कम्पनी से नौकरी ज्वाइनिंग का ऑफर मिलेगा. मां दुर्गा के आगे तेल का दीपक जलाएं, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
Singh 13 April 2022 Love Rashifal, जो किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं उनके लिए आज का दिन अनुकूल है. लव लाइफ में मधुरता रहेगी. पार्टनर के साथ वाद-विवाद हो सकता है. मानसिक तनाव परेशान कर सकता है.
कन्या राशि – Kanya Rashi 13 April 2022, Virgo Horoscope 13 April 2022
Kanya Rashi 13 April Ka 2022 Rashifal, कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं. आज प्रेमी और जीवनसाथी ही आपकी बड़ी ताकत होगा. नौकरी में पदोन्नति के मौके मिल सकते हैं. कामकाज बढ़ सकता है. आपको किस्मत से धन लाभ हो सकता है. प्रेम में भी सफलता मिलने से पुरानी हताशा दूर हो सकती है. महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क बढ़ेगा. आपको नए मौके मिल सकते हैं और आने वाले समय में आप प्रगति करने में सफल हो सकते हैं.
Kanya 13 April 2022 Love Rashifal, सिंगल लोगों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं होगा. पार्टनर की सेहत की चिंता रहेगी. प्रेमी को प्रपोज कर रहे हैं तो अभी समय आपके अनुकूल नहीं है. पार्टनर से आपको खूब प्यार मिलेगा. आज आपका मूड रोमांटिक रहेंगा.
तुला राशि – Tula Rashi 13 April 2022, Libra Horoscope 13 April 2022
Tula Rashi 13 April Ka 2022 Rashifal, जल्दबाज़ी में निवेश न करें अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें. आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा. साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं. व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं. आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है.
Tula 13 April 2022 Love Rashifal, पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. रिश्तों में मधुरता लाने का प्रयास करें. अविवाहित लोगों को शादी के लिए प्रपोजल मिल सकता है. आज आप पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की और आप आकर्षित भी हो सकते हैं.
वृश्चिक राशि – Vrishchik Rashi 13 April 2022, Scorpio Horoscope 13 April 2022
Vrishchik Rashi 13 April Ka 2022 Rashifal, आज आपका उदार भाव लोगों को काफी प्रभावित करेगा. लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे. इस राशि के इंजीनीयर्स के लिए आज का दिन शुभ है. नयी योजना बना सकते है, धनलाभ के योग बन रहे हैं. आज किसी से अपनी निजी बातें शेयर ना करें. घर में काम का बोझ बढ़ सकता है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. इस राशि के विवाहितों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. जीवनसाथी आपके प्रति संवेदनशील रहेंगे. मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, आपकी मनोकामना पूरी होगी.
Vrishchik 13 April 2022 Love Rashifal, पति-पत्नी के लिए आज का दिन अच्छा होगा. सिंगल लोगो आज प्रेमी को प्रपोज कर सकते हें. किसी दोस्त से संबंध मजबूत हो सकते हैं. आज की शाम पार्टनर के साथ बाहर बिताएं. इससे नीरसता खत्म होगी. सहयोगी से आकर्षण बढ़ेगा.
धनु राशि – Dhanu Rashi 13 April 2022, Sagittarius Horoscope 13 April 2022
Dhanu Rashi 13 April Ka 2022 Rashifal, निचले वर्ग के लोगों से मदद और फायदा मिल सकता है. बिजनेस में नई योजनाएं सामने आ सकती हैं. आज आपको एक नई शुरुआत का मौका आपको मिल सकता है. जूनियर और सीनियर सब आपकी मदद करेंगे. नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप सफल हो सकते हैं. पुराने समय में आपने किसी की जो मदद की होगी, वह अचानक आपके काम आ सकती है. आज आप प्रेम की तलाश में भावुक हो सकते हैं. पार्टनर को खुश करने के लिए खर्चा भी करेंगे.
Dhanu 13 April 2022 Love Rashifal, पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है. आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है.सोच समझकर ही कुछ बोलें. आज आपको रोमांस करने का मौका मिलेगा. पार्टनर की सेहत की चिंता रहेगी.
मकर राशि – Makar Rashi 13 April 2022, Capricorn Horoscope 13 April 2022
Makar Rashi 13 April Ka 2022 Rashifal, सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं. बच्चे और बुज़ुर्ग ख़ुद के लिए आपसे ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं. प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी. लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं. निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ. अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें.
Makar 13 April 2022 Love Rashifal, अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. सिंगल लोगों की लाइफ में कोई खास इंसान आ सकता है. प्रेमी से अपनी बात मनवाने की कोशिश ना करें. पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है.
कुंभ राशि – Kumbh Rashi 13 April 2022, Aquarius Horoscope 13 April 2022
Kumbh Rashi 13 April Ka 2022 Rashifal, आज का दिन नई सौगात लेकर आया है. ऑफिस में आज उलझे हुए मामले क्लीयर हो जायेंगे. आज आपको कार्यक्षमता के आधार पर सफलता मिलेगी. आज आप कुछ नये तरीकों को अपनाने की कोशिश भी करेंगे. नये कारोबार की शुरुआत करने से पहले घर के बड़े-बुजुर्ग की राय जरूर लें. फायदा जरूर होगा. संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपका मन प्रसन्न रहेगा. इनकम में बढ़ोत्तरी होगी. खाने-पीने की चीजों की खरीदारी के लिए जाएंगे. दोस्तों के साथ अच्छा समय बितेगा. मां दुर्गा को एक कपूर और छ लौंग की आहुति दें, आपके सारे काम आसानी से हो जाऐंगे.
Kumbh 13 April 2022 Love Rashifal, पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है लेकिन बाद में माहौल ठीक हो जाएगा. आज का दिन लव लाइफ के लिए नार्मल रहेगा. आज पार्टनर से रोमांस करने का मौका मिलेगा. सिंगल लोग प्यार की तलाश में रहेंगे.
मीन राशि – Meen Rashi 13 April 2022, Pisces Horoscope 13 April 2022
Meen Rashi 13 April Ka 2022 Rashifal, आपके कामकाज में या उनको करने के तरीकों में थोड़ा बदलाव आ सकता है. नौकरी और बिजनेस में मन कम लगेगा. काम कम होगा और कन्फ्यूजन बढ़ सकता है. लवर से बहस हो सकती है. आपकी जिम्मेदारियों को लेकर कोई सवाल भी उठा सकता है. बहस हो सकती है. कुछ लोग आपकी मेहनत का क्रेडिट खुद लेने की कोशिश करेंगे. अपनी स्थिति सबके सामने स्पष्ट करने से बचें तो आपके लिए अच्छा रहेगा.
Meen 13 April 2022 Love Rashifal, अविवाहित लोगों की शादी की बात चल सकती है. आज आप किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो आज का दिन उत्तम है. आज के दिन लव लाइफ में रुकावटे दूर होंगी. आज आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है.

