8 November 2021 Panchang Tithi, सोमवार 8 नवंबर 2021 पंचांग – NVR24 टीम आप के साथ 8 November 2021 का पंचांग, तिथि, चौघड़िया, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, का समय शेयर करती है.
विक्रम संवत – 2078, आनन्द, शक सम्वत – 1943, प्लव, पूर्णिमांत – कार्तिक, अमांत – कार्तिक, वार – सोमवार, त्यौहार और व्रत – सोमवार व्रत, वरद चतुर्थी, सूर्योदय – 6:40 AM, सूर्यास्त – 5:41 PM, चन्द्रोदय – 10:15 AM, चन्द्रास्त – 9:04 PM, अयन – दक्षिणायन, द्रिक ऋतु – हेमंत
शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त – 11:48 AM – 12:32 PM
अमृत काल – 01:05 PM – 02:32 PM
ब्रह्म मुहूर्त – 05:04 AM – 05:52 AM
अशुभ काल
राहू – 8:02 AM – 9:25 AM
यम गण्ड – 10:47 AM – 12:10 PM
कुलिक – 1:33 PM – 2:55 PM
दुर्मुहूर्त – 12:32 PM – 01:16 PM, 02:44 PM – 03:28 PM
वर्ज्यम् – 03:41 AM – 05:10 AM
आनन्दादि योग
लुम्ब Upto – 06:49 PM
उत्पात
मेष राशि – Mesh Rashi 8 November 2021, Aries Horoscope 8 November 2021
Mesh Rashi 8 November Ka 2021 Rashifal, कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. मेहनत ज्यादा हो सकती है. जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, लेकिन सोच-समझकर फैसला लें. किसी काम या बात में जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है. सेहत को लेकर सावधान रहें. आज आप नया व्हीकल या मोबाइल खरीदने का मन बना सकते हैं. पैसे और सेविंग के मामले में दूर स्थान के किसी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. निवेश या खर्चे को लेकर भी बातचीत हो सकती है. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा. दाम्पत्य जीवन भी सुखमय रखेगा.
Mesh 8 November 2021 Love Rashifal, मेष राशि के जो जातक रिलेशनशिप में है वह आज प्रेमी को प्रेम विवाह के लिए प्रपोज कर सकते है. वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उन्हें आज परिवार का पूर्ण साथ मिलेगा.
वृषभ राशि / वृष राशि – Vrishabha Rashi 8 November 2021, Taurus Horoscope 8 November 2021
Vrishabha Rashi 8 November Ka 2021 Rashifal, आज आप दिल से खुश नजर आएंगे और अपने प्रेम जीवन को और भी खुशनुमा बना पाएंगे और अपने प्रिय के साथ सुख भरे पल साझा करेंगे. आज उन्हें कोई तोहफा भी दे सकते हैं. यदि आप शादीशुदा हैं, तो अब आपके जीवन साथी को आज कोई अच्छा समाचार मिल सकता है, जिससे आपके घर में खुशी आएगी. कुछ लोगों को संतान संबंधी अच्छे परिणाम मिलेंगे. वहीं कार्य क्षेत्र में आज आपका मन थोड़ा कम लगेगा, लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों को आज अचानक से बड़ा लाभ मिल सकता है.
Vrishabha 8 November 2021 Love Rashifal, शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रह सकता है और जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उन्हें आज आंखों खोल कर कदम रखने पड़ेंगे, वरना बात बिगड़ सकती है.
मिथुन राशि – Mithun Rashi 8 November 2021, Gemini Horoscope 8 November 2021
Mithun Rashi 8 November Ka 2021 Rashifal, आज आप खुद को शांत रखने की कोशिश करेंगे और सफल भी होंगे. व्यवसायी आज अपने कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रगति करेंगे. आपको अपने दोस्तों से लाभ मिल सकता है और सरकारी अफसर आपकी मदद कर सकतें हैं. घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे. जीवन साथी द्वारा दिया गया उपहार आपके दाम्पत्य जीवन को खुशहाल करेगा. किसी पुरानी चीज की खरीदी या बिक्री हो सकती है. जरूरत से ज्यादा खर्चा न करें.
Mithun 8 November 2021 Love Rashifal, मौका निकालकर पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. प्रेमिका नाराज हो सकती है. दफ्तर में किसी के प्रति आकर्षित हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन में पत्नी के साथ मतभेद हो सकता है. लव पार्टनर खुशी देगा.
कर्क राशि – Kark Rashi 8 November 2021, Cancer Horoscope 8 November 2021
Kark Rashi 8 November Ka 2021 Rashifal, आज आपका दिन सामान्य रहेगा. बेहतर होगा आज किसी काम को लेकर जल्दबाजी न करें. अगर कोई बड़ा सामान खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले अपनी जेब जरूर देख लें. साथ ही माता-पिता से भी सलाह लें, मदद मिलेगी. आज किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्लान बना सकते हैं. आज दोस्तों से होने वाली कुछ जरूरी मुलाकातें आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं . आज के दिन घर से निकलने से पहले थोड़ा-सा दही खाकर निकलें, दिन बेहतर गुजरेगा.
Kark 8 November 2021 Love Rashifal, आज लव लाइफ को लेकर परेशान न हों. साथी के साथ बात शेयर करें, अवश्य सॉल्यूशन मिल जाएगा. पार्टनर से झूठ न बोलें, पकड़े जाएंगे. स्वभाव में थोड़ी सकारात्मकता लाएं.
सिंह राशि – Singh Rashi 8 November 2021, Leo Horoscope 8 November 2021
Singh Rashi 8 November Ka 2021 Rashifal, अधिकारियों से सहयोग कम ही मिल पाएगा और आपको बिजनेस में सावधान रहना होगा. ऑफिस और बिजनेस में जो काम हाथ में लेंगे, उसमें सफलता की संभावना कम है. बिजनेस के मामलों में किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें. जल्दबाजी न करें. अकेलेपन से बचें. अधूरेकाम निपटाने में आपको परेशानियां आ सकती हैं. आज मिलने वाले पैसों को आने वाले समय के लिए बचा कर रखें. जीवनसाथी के साथ यात्रा हो सकती है या किसी प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है.
Singh 8 November 2021 Love Rashifal, सिंह राशि के जो लोग रिलेशनशिप में हैं उनकी लव लाइफ आज ठीक चलेगी. वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उनकी अपने घरवालों से अनबन हो सकती है. जिसका असर आपके वैवाहिक रिश्ते पर भी पड़ सकता है.
कन्या राशि – Kanya Rashi 8 November 2021, Virgo Horoscope 8 November 2021
Kanya Rashi 8 November Ka 2021 Rashifal, आज का दिन सामान्य है. खर्चों में तेजी रहेगी और आपके सुख में कमी आएगी. काम नहीं आता और दिन के मुकाबले थोड़ी कम रह सकती है. पारिवारिक आवश्यकता है और जिम्मेदारी आप का ध्यान आकर्षित करेंगी, जिससे आप थोड़े से कमजोर महसूस कर सकते हैं. हालांकि ऑफिस में आपके लिए स्थितियां बेहतर बनेंगी और आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे, लेकिन फिर भी पारिवारिक गतिविधि में उलझ कर आप मानसिक रूप से काफी दबाव में रहेंगे. आपके काम पर भी इसका असर पड़ेगा.
Kanya 8 November 2021 Love Rashifal, शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में प्रेम रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने प्रिय को खुश करने के लिए उनकी कोई बात माननी पड़ेगी.
तुला राशि – Tula Rashi 8 November 2021, Libra Horoscope 8 November 2021
Tula Rashi 8 November Ka 2021 Rashifal, आज परिजनों का सहयोग मिलेगा. प्रेमी-युगल को आज सतर्क रहना चाहिए. आमदनी निरंतर बढ़ती रहेगी, लेकिन साथ ही खर्चों में भी इजाफा होगा. आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती है. प्रतिस्पर्धियों से सावधान रहने की गणेश जी सलाह देते हैं. परिवार के कुछ मामलों में आपको अनदेखी करने से बचना चाहिए. घर में भाई-बहन की मदद करने से आपको से अच्छा महसूस होगा. राजनीति में किसी उच्च नेता का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
Tula 8 November 2021 Love Rashifal, लव लाइफ में रोमांस के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. किसी कारणवश प्रेमिका से विवाद हो सकता है. पत्नी को खुश करने के लिए उनका पसंदीदा चीज गिफ्ट कर सकते हैं. जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखने वाले हैं.
वृश्चिक राशि – Vrishchik Rashi 8 November 2021, Scorpio Horoscope 8 November 2021
Vrishchik Rashi 8 November Ka 2021 Rashifal, आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आप शाम को पार्टनर को बाजार ले जा सकते हैं. पैसों के साथ एटीएम कार्ड भी जरूर रख लें, जरूरत पड़ सकती है. आज किसी दोस्त को अचानक से मिलकर सरप्राइज दे सकते हैं. उनके साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं. आज आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है . आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आयेगी . मंदिर में कपूर और शुद्ध घी का दान करें, पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी .
Vrishchik 8 November 2021 Love Rashifal, लव लाइफ के लिए आज का दिन ज्यादा ठीक नहीं है. इमेज ख़राब होने के चांसेस हैं, बच कर रहें. अच्छे रिश्ते आते रहेंगे लेकिन कहीं भी बात नहीं बनेगी.
धनु राशि – Dhanu Rashi 8 November 2021, Sagittarius Horoscope 8 November 2021
Dhanu Rashi 8 November Ka 2021 Rashifal, नौकरीपेशा लोगों के काम में रुकावटें आ सकती है. बिजनेस करने वाले लोग सावधान रहें. कानूनी मामले उलझ सकते हैं. फालतू कामों में समय खराब होने के योग हैं. स्थान में बदलाव संबंधी कोई प्लान बन सकता है. कामकाज के सिलसिले में कहीं बाहर जाना पड़ सकता है.आपकी लव लाइफ में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं. इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता है. सेहत के मामलों में भी संभलकर रहें.
Dhanu 8 November 2021 Love Rashifal, धनु राशि के जो जातक रिलेशनशिप में हैं वह प्रेमी को खुश करने के लिए उपहार दे सकते हैं. वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उनके जीवन का दांपत्य तनाव आज घटेगा.
मकर राशि – Makar Rashi 8 November 2021, Capricorn Horoscope 8 November 2021
Makar Rashi 8 November Ka 2021 Rashifal, आज सेहत पर ध्यान देना बहुत जरूरी होगा. पैरों में दर्द समस्या का कारण बन सकता है. ऑफिस में दिन सामान्य रहेगा और पारिवारिक जीवन में आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह अच्छे से करेंगे, जिससे परिवार के लोग आप को महत्व देंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अच्छे परिणाम मिलेंगे और जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें दांपत्य जीवन का सुख प्राप्त होगा. आपके विरोधी आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन उनसे निश्चिंत रहें.
Makar 8 November 2021 Love Rashifal, प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अच्छे परिणाम मिलेंगे और जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें दांपत्य जीवन का सुख प्राप्त होगा.
कुंभ राशि – Kumbh Rashi 8 November 2021, Aquarius Horoscope 8 November 2021
Kumbh Rashi 8 November Ka 2021 Rashifal, आज आपके रुके हुए सभी काम बहुत जल्द पूर्ण होंगे. नौकरी में परिवर्तन के लिए यह सही समय नहीं है अतः यथा स्थिति को बनाए रखने का प्रयास करें. संतान के कारण कुछ मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है. आने वाला समय आपके लिए लाइफ चेंजिंग साबित होगा आय के साधन बढ़ेंगे. कारोबार में कुछ लोग मददगार साबित होंगे. आपको कोई महत्वपूर्ण काम मिल सकता है. जॉब में सफलता और उन्नति की संभावना रहेगी. लव लाइफ में तनाव आ सकता है.
Kumbh 8 November 2021 Love Rashifal, लव लाइफ में पैसा का अपव्यय होगा. लव पार्टनर किसी बात पर नाराज होकर बातचीत बंद कर सकती है. प्रेमी के साथ रोमांटिक स्थान की यात्रा कर सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी आपकी बातों पर नाराज हो सकती है.
मीन राशि – Meen Rashi 8 November 2021, Pisces Horoscope 8 November 2021
Meen Rashi 8 November Ka 2021 Rashifal, आज आपका दिन शानदार रहेगा. आज धर्म-कर्म के कामों में रुझान बढ़ेगा. आज बच्चों का ध्यान पढ़ाई में अधिक रहेगा. शाम को मित्रों के साथ कुछ समय बीता सकते हैं, जिससे आपको अच्छा महसूस होगा. आज आपकी वैवाहिक समस्याओं का भी समाधान होगा. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. खानपान का शौक बढ़ेगा. आज के दिन लक्ष्मी जी के सामने घी का दीपक जलाएं, आपके धन में बढ़ोतरी होगी.
Meen 8 November 2021 Love Rashifal, आज का दिन सावधानी बरतनी होगी. पार्टनर धोखा दे सकता है. बात को बढ़ाने की जगह आगे बढ़ जाने में ही भलाई है. जबरदस्ती का रिश्ता दोनों की लाइफ खराब करेगा.