Daily Horoscope27 MARCH 2023

दैनिक राशिफल, आज का पंचांग 6 दिसंबर 2021

6 December 2021 Panchang Tithi- सोमवार 6 दिसंबर 2021 पंचांग – NVR24 टीम आप के साथ 6 December 2021 का पंचांग, तिथि, चौघड़िया, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, नक्षत्र, करण, योग, काल, सूर्य, और चंद्रमा का समय शेयर करती है.
विक्रम संवत – 2078, आनन्द, शक सम्वत – 1943, प्लव, पूर्णिमांत – मार्गशीर्ष, अमांत – मार्गशीर्ष, वार – सोमवार, त्यौहार और व्रत – सोमवार व्रत, सूर्योदय – 6:59 AM, सूर्यास्त – 5:36 PM, चन्द्रोदय – 9:00 AM, चन्द्रास्त – 7:50 PM, अयन – दक्षिणायन, द्रिक ऋतु – हेमंत
तिथि– शुक्ल पक्ष तृतीया – Dec 06 05:50 AM – Dec 07 02:32 एएमAM, शुक्ल पक्ष चतुर्थी – Dec 07 02:32 AM – Dec 07 11:41 PM
नक्षत्र– पूर्वाषाढ़ा – Dec 06 04:54 AM – Dec 07 02:19 AM, उत्तराषाढ़ा – Dec 07 02:19 AM – Dec 08 12:11 AM
शुभ काल– अभिजीत मुहूर्त – 11:56 AM – 12:39 PM, अमृत काल – 10:02 PM – 11:28 PM, ब्रह्म मुहूर्त – 05:22 AM – 06:10 AM,
अशुभ काल– राहू – 8:18 AM – 9:38 AM, यम गण्ड – 10:58 AM – 12:17 PM, कुलिक – 1:37 PM – 2:57 PM, दुर्मुहूर्त – 12:39 PM – 01:21 PM, 02:46 PM – 03:29 PM, वर्ज्यम् – 09:36 AM – 11:04 AM

मेष राशि – Mesh Rashi 6 December 2021, Aries Horoscope 6 December 2021
Mesh Rashi 6 December Ka 2021 Rashifal, पैसा अचानक आपके पास आएगा, जो आपके ख़र्चों और बिल आदि को संभाल लेगा. पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं. अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं. अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के चीजों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं. गाय को रोटी खिलाएं, सबके साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे.
Mesh 6 December 2021 Love Rashifal, लव पार्टनर की तलाश करने वाले लोगों के लिए आज का दिन शुभ है. अविवाहित जातक शादी के लिए ऑनलाइन तरीका अपना सकते हैं.

वृषभ राशि / वृष राशि – Vrishabha Rashi 6 December 2021, Taurus Horoscope 6 December 2021
Vrishabha Rashi 6 December Ka 2021 Rashifal, आज आप अपने काम के प्रति बेहद एक्टिव रहेंगे. कई दिनों से पेंडिंग काम को पूरा करके राहत की सांस लेंगे. जरूरतमंद की मदद के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. आपका पॉजिटिव व्यवहार लोगों को प्रभावित कर देगा. ऑफिस के काम से रिलेटिड भागदौड़ आपको जल्द ही सफलता दिलायेगी. बिजनेस के मामले में आपके निर्णय सफल होंगे. किसी व्यक्ति से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. बहते जल में तिल प्रवाहित करें, आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा.
Vrishabha 6 December 2021 Love Rashifal, रिश्ते में रोमांस रहने वाला है. लव पार्टनर से आकस्मिक मुलाक़ात होगी. यह मुलाक़ात आपके लिए यादगार साबित होगा. अविवाहित जातक शादी के लिए राजी हो सकते हैं. प्रेमिका का प्यार भरा पत्र मिलने वाला है.

मिथुन राशि – Mithun Rashi 6 December 2021, Gemini Horoscope 6 December 2021
Mithun Rashi 6 December Ka 2021 Rashifal, दोस्तों के साथ मिलकर आप कुछ नया और सकारात्मक काम कर सकते हैं. इसके लिए कोशिश और पहल आपको ही करनी होगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. अविवाहित लोगों को विवाह या प्रेम प्रस्ताव मिल सकते हैं. परिवार में वैचारिक मतभेद खत्म हा सकतेहैं. आपके लगभग सभी काम पूरे होंगे. आपके काम करने का तरीका लोगों को प्रभावित करेगा. दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिल सकता है. चिड़ियों के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी रखें, पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे.
Mithun 6 December 2021 Love Rashifal, आज रोमांस के भरपूर अवसर मिलने वाले हैं. कार्यस्थल पर किसी से प्यार हो सकता है. जीवनसाथी के साथ चल रहा आपसी मनमुटाव खत्म होगा. प्रेमी कुछ अच्छा गिफ्ट देने वाला है.

कर्क राशि – Kark Rashi 6 December 2021, Cancer Horoscope 6 December 2021
Kark Rashi 6 December Ka 2021 Rashifal, नौकरी करने वालों को आज आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. नए कार्य का आरंभ होगा. महत्वपूर्ण मामलों पर आज आपको कोई योजना बनाने की आवश्यकता पड़ेगी. किसी और की बात आपको किसी और तक पहुंचाने का काम भी आपको दिया जा सकता है. मित्र वर्ग, विशेष रूप से स्त्री मित्रों से आपको लाभ होगा. सामाजिक क्षेत्र में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे. जल्दबाजी से हानि व अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपका काम ठीक से पूरा होगा.
Kark 6 December 2021 Love Rashifal, लव पार्टनर की चाहत पूरी होगी. पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. एकतरफा प्यार मुश्किल में डाल सकता है. घरेलू कार्यों को लेकर लाइफ पार्टनर से बहस हो सकती है.

सिंह राशि – Singh Rashi 6 December 2021, Leo Horoscope 6 December 2021
Singh Rashi 6 December Ka 2021 Rashifal, अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है. आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा. घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें. आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा. जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है. सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, परन्तु हमेशा दिवास्वप्न में खोये रहना आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है. शिवलिंग पर जल अर्पित करें, आपकी सभी परेशानियां दूर होंगी.
Singh 6 December 2021 Love Rashifal, पार्टनर के साथ रंगीले मूड में रहने वाले हैं. लाइफ पार्टनर के साथ रोमांस से भरपूर रहने वाले हैं. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए रिश्ता आएगा. प्रेमी की कोई बात बुरी लगने के कारण आपसी मनमुटाव हो सकता है.

कन्या राशि – Kanya Rashi 6 December 2021, Virgo Horoscope 6 December 2021
Kanya Rashi 6 December Ka 2021 Rashifal, आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. कामकाज में नई शुरुआत हो सकती है. अचानक से धन लाभ हो सकता है. आपकी सकारात्मकता सोच का विस्तार होगा. करियर में मदद की जरूरत होगी, आसानी से मिल जायेगी. सामाजिक मेल-मिलाप के कुछ रोचक मौके मिलेंगे. दाम्पत्य संबंधों में मधुरता आयेगी. अपने इष्टदेव को प्रणाम करें, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
Kanya 6 December 2021 Love Rashifal, लव पार्टनर के साथ डेटिंग पर जा सकते हैं. आपका पार्टनर कोई खास उपहार देने वाला है. पारिवारिक मसले को लेकर जीवनसाथी से मनमुटाव होगा. नवविवाहित जातक रोमांस पूर्ण समय व्यतीत करने वाले हैं.

तुला राशि – Tula Rashi 6 December 2021, Libra Horoscope 6 December 2021
Tula Rashi 6 December Ka 2021 Rashifal, अचानक धन लाभ हो सकता है. आपकी बनाई हुई योजनाओं से आपको सफलता मिलने के पूरे योग हैं. विचारों और बातचीत के दम पर आप लोगों को अपनी राय से सहमत कराने में बहुत हद तक सफल हो सकते हैं. करीबी लोगों के साथ संबंधों में सुधार होने के योग हैं. करियर में आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे. दोस्तों के साथ समय बीतेगा. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. प्रसिद्ध लोगों से मुलाकात हो सकती है. पुराने रोगों से छुटकारा मिल सकता है. सूर्यदेव को नमस्कार करें, आपके साथ सब ठीक होगा.
Tula 6 December 2021 Love Rashifal, रोमांस के लिहाज से आज का दिन खास रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में चल रहा आपसी तनाव से राहत मिलेगी. लव लाइफ में खास परिवर्तन आने वाला है. पुरानी प्रेमिका का संदेश मिलेगा.

वृश्चिक राशि – Vrishchik Rashi 6 December 2021, Scorpio Horoscope 6 December 2021
Vrishchik Rashi 6 December Ka 2021 Rashifal, आर्थिक स्थिति को लेकर जल्दबाजी में बड़े फैसले लेने से बचना होगा. परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. वाहन सावधानी से चलाएं और खानपान पर भी ध्यान दें. आप तेजी से अपनी अलग पहचान बनाते हुए कामयाबी के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे. विद्यार्थी वर्ग परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त करेगा. मंदिर में घी का दीपक जलाएं, पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.
Vrishchik 6 December 2021 Love Rashifal, पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. कार्यस्थल पर आकर्षण का केंद्र बनने वाले हैं. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं. प्रेमिका के साथ खूब मस्ती करने वाले हैं.

धनु राशि – Dhanu Rashi 6 December 2021, Sagittarius Horoscope 6 December 2021
Dhanu Rashi 6 December Ka 2021 Rashifal, मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी. आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं. आपको ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने की ज़रूरत है, जहाँ आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौक़ा मिले. अपने प्रिय की ख़ामियों को ढूंढने में समय बर्बाद न करें. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. परेशानियाँ जीवन का ही हिस्सा हैं, लेकिन आज के दिन आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी को बहुत मुश्किल हालात से गुज़रना पड़ सकता है. अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है. कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाक़ई ज़बरदस्त और सृजनात्मक हों. गायत्री मंत्र का जप करें, आपका मन प्रसन्न रहेगा.
Dhanu 6 December 2021 Love Rashifal, रोमांटिक महसूस करने वाले हैं. लव लाइफ में प्यार परवान चढ़ने वाला है. जीवनसाथी के साथ घरेलू मामलों को लेकर बहस होगी. लव लाइफ में किया गया हर प्रयास सफल होगा.

मकर राशि – Makar Rashi 6 December 2021, Capricorn Horoscope 6 December 2021
Makar Rashi 6 December Ka 2021 Rashifal, आज किसी काम को लेकर जल्दबाजी करने से बचें. माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जा सकते हैं. दोस्तों से जरूरी मुलाकातें आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं. किसी काम को बार-बार करने से आपका मन ऊब सकता है. परिवार के मामलों में दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. लोगों से मदद मिलने में थोड़ी देरी हो सकती है. किसी ब्राह्मण का आशीर्वाद प्राप्त करें, आपके सभी काम बनेंगे.
Makar 6 December 2021 Love Rashifal, अविवाहित जातकों को शादी के लिए प्रस्ताव मिलने वाला है. लव लाइफ में पार्टनर से किसी बात पर आपसी मनमुटाव होगा. जीवनसाथी की सेहत पर धन खर्च होने वाला है.

कुंभ राशि – Kumbh Rashi 6 December 2021, Aquarius Horoscope 6 December 2021
Kumbh Rashi 6 December Ka 2021 Rashifal, पुरानी परेशानियां खत्म हो सकती हैं. संतान और घर-परिवार के मामले में कुछ अच्छा बदलाव हो सकता है. आज करीबी लोगों से महत्वपूर्ण मामलों पर बातचीत हो सकती है. पैसों का फायदा भी हो सकता है. निवेश की कोई प्लानिंग भी बनेगी. कई लोगों के साथ आपकी काफीबातचीत हो सकती हैं. बात-बात में ही किसी व्यक्ति से आपके संबंध गहरे हो जाएंगे. आज उतना ही पैसा निवेश करें, जितना कर सकते हैं. सितारे बिजनेस में अपना असर दिखाना शुरू कर देंगे. मंदिर में कपूर दान करें, सभी काम बनते नजर आयेंगे.
Kumbh 6 December 2021 Love Rashifal, आज कोई आपके प्रति आकर्षित हो सकता है. लव लाइफ का रिश्ता लंबा चलने वाला है. किसी अजनबी से बातचीत में सावधानी बरतें. पुराने साथी का संदेश मिलने वाला है.

मीन राशि – Meen Rashi 6 December 2021, Pisces Horoscope 6 December 2021
Meen Rashi 6 December Ka 2021 Rashifal, आज आपका स्वास्थ्य कमज़ोर हो सकता है. उच्च शिक्षा एवं शोधादि कार्यों के लिए यात्रा पर जाना हो सकता है. सम्पत्ति का विस्तार होगा. मीन राशि के जातकों के लिए यह दिन लिए कई रूपों में अच्छा रहने वाला है. आपको दांपत्य जीवन में मधुर माहौल मिल सकता है. अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो कामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी. शादीशुदा लोगो की लव लाइफ रोमांस से भरपूर रहेगी. जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
Meen 6 December 2021 Love Rashifal, कार्यस्थल पर किसी से आंखें चार हो सकता है. प्रेमिका से किसी बात को लेकर अनबन हो सकता है. वैवाहिक जीवन में खर्च बढ़ने वाला है. जिनकी शादी नहीं हुई है, उनके लिए रिश्ता आने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1