देशभर में कोरोना के कुल मामले 14 हजार 800 के करीब, 2014 मरीज हुए ठीक

कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनियां की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। इस अदृश्य दुश्मन से मुकाबले के लिए आज करी-करीब पूरे विश्व में लॉकडाउन की लागू है। भारत में भी 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। लेकिन फिर भी इसकी रफ्तार को रोक पाना मुश्किल साबित हो रहा है। बता दे, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 14792 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राहत की बात ये है कि अब तक 2014 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं। वहीं देशभर में कोरोना की वजह से 488 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस वायरस की वजह से मौत की दर 3.3 फीसदी के करीब है। जिसमें14.4 फीसदी मौत 0 से 45 साल के लोगों की हुई है। इसके साथ ही जिन कोरोना मरीजों की उम्र 45 से 60 साल के बीच हैं उनमें कोरोना से मौत का प्रतीशत 10.3 फीसदी है। वहीं 60 से 75 साल के उम्र के लोगों में 33.1 फीसदी और 75 से ज्यादा उम्र के लोगों में 42.2 फीसदी मौत हुई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कुल संक्रमण का 29.84 फीसदी मामला तब्लीगी ज़मात से जुड़ा है। दिल्ली में तब्लीगी जमात से जुड़े 63 फीसदी, तमिलनाडु में 84 फीसदी, तेलंगाना में 79 फीसदी, यूपी में 59 फीसदी, आंध्र प्रदेश में 61 फीसदी, असम में 91 फीसदी और अंडमान निकोबार में 83 फीसदी मामले हैं।  भारत में तब्लीगी जमात से जुड़े अब तक 4291 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1