देश का हर राज्य इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं। देश के अन्य राज्यों के जैसे गुजरात में भी कोरोना संक्रमित मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। अब खबर है कि गुजरात के सीएम विजय रुपाणी का भी आज कोरोना का टेस्ट होगा। सीएम विजय रुपाणी कोरोना टेस्ट एहतियात के तौर पर करा रहे हैं। आपको बता दें, मंगलवार को कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद विधायक इमरान खेड़ावाला सीएम विजय रूपाणी के साथ एक बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस के दो अन्य विधायक भी शामिल हुए थे। जिन्हें क्वारनटीन में भेजा गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, एहतियात के तौर पर सीएम विजय रुपाणी का कोरोना का टेस्ट होगा।इमरान खेड़ावाला के साथ हुई बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था, लेकिन सीएम और कुछ वरिष्ठ मंत्री जिन्होंने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था, उन्हें सलाह दी गई है कि वे एहतियात बरतें और जरूरत पड़े तो कोरोना टेस्ट भी करा लें।
आपको बता दें गुजरात में कोविड-19 के अब तक 615 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से अधिकतर अहमदाबाद से है।कोविड-19 के मामलों को रोकने के लिये अहमदाबाद के पुराने शहर और दानीलिम्बडा इलाकों में बुधवार सुबह 6 बजे से कर्फ्यू लगाया जाएगा।