देश कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है। पीएम मोदी खुद मामले पर नजर बनाएं हुए हैं। साथ ही हर वो कोशिश कर रहे हैं जिससे इस महामारी को रोका जा सके। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने अब 11 कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का काम देश में कोरोना वायरस के कारण आपातकाल की स्थिति से निपटने की तैयारी का खाका खींचना होगा। इस बाबत बीते रविवार को गृह मंत्रालय की ओर से कमेटियों का गठन किया गया। बता दें इन सभी 11 कमेटियों में मोदी सरकार के सीनियर अफसरों को शामिल किया गया है। इन 11 कमेटियों में से सबसे महत्वपूर्ण कमेटी मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट प्लान के लिए बनाई गई है, जिसका नेतृत्व नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. पॉल के जिम्मे दिया गया है। इसके अलवा दूसरी सबसे महत्वपूर्ण कमेटी का गठन हॉस्पिटल, आइसोलेशन और क्वारनटीन की उपलब्धता और बीमारी की निगरानी, टेस्टिंग और क्रिटकल केअर ट्रेनिंग के लिए किया गया है। आपको बता दें इन 11 कमेटियों में मेडिकल इक्पिमेंट, लोगों तक खाना और दवाई की सुविधा के लिए भी कमेटी बनाई गई है, साथ ही एनजीओ के साथ को-आर्डिनेशन के लिए भी कमेटी गठन किया गाया है।
