क्या 15 सेकेंड में फैलने वाले CORONA को रोक सकता है मास्क?

चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैल रहा CORONA VIRUS थमने का नाम नहीं ले रहा। इस खतरनाक विषाणु की वजह से वैश्विक स्तर पर 3,100 लोगों की मौत हो गई है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार से ज्यादा हो गई है। भारत में भी CORONA VIRUS की वजह से दहशत फैली हुई है। दिल्ली और मुंबई के रहने वाले दो मरीजों की पुष्टि के बाद अब आगरा के एक ही परिवार के 6 लोगों में CORONA VIRUS की पुष्टि हुई है। दुनियाभर के 70 देशों में फैले CORONA VIRUS ने चीन के बाद सबसे ज्यादा कहर दक्षिण कोरिया में मचाया है। यहां 5,100 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 29 लोगों की मौत हो गई है।

दरअसल फेस मास्क आपको कई तरह के संक्रमण से बचाता है और यह बीमारी संक्रमण से ही फैल रही है। CORONA VIRUS संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। अगर आप इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो यह आपको भी हो सकती है। अगर CORONA VIRUS से संक्रमित व्यक्ति आपके आसपास खांसता या फिर छींकता है तो उससे यह खतरनाक वायरस आपको भी चपेट में ले सकता है। यह वायरस 15 सेकेंड से भी कम वक्त में फैल सकता है।

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि CORONA VIRUS संक्रमित व्यक्ति से हवा के जरिए दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के नाक और मुंह के संपर्क में आने से भी फैलता है। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति को छूते ही आपको अपने हाथों को जरूर धोना चाहिए ताकि आपको यह संक्रमण न फैले। चीन में मास्क पहनने की वजह ये ही है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचा जा सकें। मास्क के जरिए अगर आपके आसपास CORONA VIRUS से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या फिर छींकता है तो बचा जा सकता है।

अगर आप मास्क को तरीके से नहीं पहनेंगे तो आप किसी भी तरह के इंफेक्शन के चपेट में आसानी से आ जाएंगे। यह भी सच है कि काफी देर तक मास्क पहनने से मरीज को असहज भी महसूस हो सकती है। अगर आप मास्क पहनते हैं तो आप सीधे तौर पर अपने मुंह, नाक और आंखों को हाथों से टच नहीं कर पाते, ऐसे में आप कई तरह के संक्रामक वायरस से बचते हैं।

ऐसे में अगर आप मास्क पहनते हैं तो आप इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बच सकते हैं। हालांकि अभी तक इस वायरस के फैलने की असल वजह का पता नहीं चल पाया है और नही इस वायरस की दवा इजात हो पाई है। ऐसे में बचाव ही इस बीमारी के रोकथाम के लिए बेहद जरूरी कदम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1