24 घंटे में 1553 नए केस, 36 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

वैश्विक महामारी बन चुके Coronavirus का प्रकोप भारत में तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में Coronavirusके 1553 नए केस सामने आए हैं। वहीं Corona के संक्रमण से 36 लोगों की मौत भी हुई है। जिसके बाद भारत में Corona से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17265 हो गई है। अबतक देशभर में Corona के 2546 मरीज ठीक हो चुके हैं, जो कुल मरीजों के 14.75 फीसदी हैं। वहीं, केरल सरकार के Lockdown में ज्यादा छूट देने पर केंद्र ने नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद राज्य सरकार को संशोधित आदेश जारी करना पड़ा है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 59 जिले Corona से मुक्त हो गए हैं। इन जिलों में पिछले 14 दिनों से Corona का कोई केस नहीं आया है। वहीं पुदुचेरी में माहे, कर्नाटक में कोडागु और उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय पूरे देश में Lockdown की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। मंत्रालय में बने कंट्रोल रूम से Lockdown का उल्लंघन होने पर संबंधित राज्य को दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है। राज्यों से अपील की गई है कि वे आपदा प्रबंधन कानून के दिशा निर्देशों का पालन करें।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि केरल सरकार द्वारा Lockdown के दौरान दी गई छूट आपदा अधिनियम 2005 के तहत जारी नियमों का उल्लंघन है। राज्य सरकार से अपील की गई है कि वे उन गतिविधियों की इजाजत न दें जिनकी मंजूरी गृह मंत्रालय नहीं दी गई है।


Coronavirus लॉकडाउन के दिशानिर्देशों में ज्यादा ढील देने पर केंद्र सरकार की कड़ी आपत्ति के बाद केरल सरकार ने सोमवार को शहरों में बसों और दोपहिया वाहन के संचालन और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया। सूत्रों ने बताया कि यह फैसला राज्य के मुख्य सचिव टॉम जोस के साथ सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बैठक में लिया गया। बैठक के बाद प्रतिबंधों पर एक औपचारिक आदेश आज ही जारी किया गया। जिसमें लिखा है कि Lockdown के दौरान बसों और दोपहिया वाहनों के संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी और रेस्तरां भी बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा कि केवल पार्सल सेवा की अनुमति दी जाएगी और बार्बर शॉप भी नहीं खुलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1