दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट नेगेटिव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की Corona रिपोर्ट Negative आई है। मामूली बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद सोमवार को खुद को क्‍वारंटाइन करने वाले दिल्‍ली के सीएम Arvind Kejriwal ने मंगलवार को Coronavirus Test कराया था। 51 वर्षीय केजरीवाल रविवार दोपहर से अस्वस्थ हैं और तब से किसी से भी नहीं मिले हैं। उन्होंने DELHI में अपने आधिकारिक घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक राघव चड्ढा ने कल बताया था, “उन्हें बुखार चल रहा है और गले में खराश है।” राघव ने कहा था कि बड़ी चिंता यह थी कि केजरीवाल मधुमेह (डायबिटीज) पीडि़त हैं।


CM ने रविवार सुबह अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी। बाद में, उन्होंने DELHI की अस्पतालों के बेड को यहां के निवासियों के लिए ही आरक्षित करने की नई नीति की घोषणा करने के लिए एक संक्षिप्त डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था । हालांकि DELHI के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के इस फैसले को पलट दिया था।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में दिल्‍ली में Coronavirus के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से दिल्‍ली में रोजाना एक हजार से अधिक केस आ रहे हैं। DELHI के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि 10 दिनों में 50,000 से अधिक वायरस के मामले हो सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1