Coronavirus Cases in Maharashtra

Covid-19: मंडराने लगा कोरोना का खतरा, फ‍िर हाटस्‍पाट बनने की राह पर महाराष्‍ट्र, सिर्फ मुंबई में 1765 केस

Covid Cases in India: महाराष्‍ट्र और मंबई में कोरोना (Coronavirus Cases in Maharashtra) की तेज रफ्तार ने हैरान कर दिया है। महाराष्‍ट्र एकबार फ‍िर कोरोना (Corona) संक्रमण का हाटस्‍पाट बनने की ओर है। महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 2701 नए मामले सामने आए हैं। अकेले मुंबई में 1765 नए केस दर्ज किए गए हैं। यही नहीं पाजिटिविटी रेट में भी बड़ा उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले पांच हजार को पार कर गए हैं।


महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना (Corona) संक्रमण के 2,701 नए मामले दर्ज किए गए जो लगभग 4 महीनों में सबसे अधिक हैं। राज्‍य में सक्रिय मामले बढ़कर 9,806 हो गए हैं। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 78,98,815 जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 11,47,866 हो गई है। महाराष्‍ट्र में इस साल 17 फरवरी को 2,797 नए मामले दर्ज किए गए थे। महाराष्ट्र में मंगलवार को 1,881 मामले सामने आए थे, जो संक्रमण के आंकड़ों में एक बड़ा उछाल था।


वहीं दिल्‍ली में बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona) संक्रमण के 564 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक शख्‍स की संक्रमण से मौत हो गई है। राष्‍ट्रीय राजधानी में पाजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्‍ली में पाजिटिविटी रेट बढ़कर 4.94 फीसद हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 93 दिन बाद 24 घंटे में 5,233 मामले मिले हैं और सात लोगों की मौत हुई है, जिनमें 5 मौतें अकेले केरल से हैं। एक दिन में नए मामलों में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मंगलवार को 3,714 केस मिले थे। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस पाए गए हैं, जो राज्य में 18 फरवरी के बाद एक दिन में मिले मामलों की सबसे बड़ी संख्या है।

इसके साथ ही देश में सक्रिय मामले बढ़कर 28,857 हो गए हैं जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.67 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मरीजों के उबरने की दर घटकर 98.72 प्रतिशत पर आ गई है। राहत की बात यह है कि मृत्युदर भी मामूली गिरावट के साथ 1.21 प्रतिशत पर आ गई है। कोविन पोर्टल के अनुसार अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 194.44 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

वहीं देश के नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को बड़ा फैसला किया। नए आदेश के तहत अब विमान यात्रा के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना आवश्‍यक होगा। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद विमानन नियामक ने कहा है कि अब विमान यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। यात्रियों को केवल असाधारण परिस्थितियों में ही मास्क हटाने की अनुमति होगी। हाईकोर्ट ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में रखने का सुझाव दिया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1