दुनियाभर में 28 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस ने हजारों लोगों की जान ले ली है। चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,048 नए कन्फर्म मामले सामने आए हैं। केवल चीन में ही स्थिती भयावह नहीं है, बल्की अन्य देशों में भी लोग भयभीत हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत के केरल राज्य में भी कोरोना से संक्रित कई लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है। हालांकी चीन से लौटे केरल के तीन मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद घर भेज दिया गया था। इसी के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में ऐहतियातन कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। अस्पताल के सभी कर्मचारियों से फिलहाल कुछ दिनों तक रजिस्टर में मैनुअली अटेंडेंस लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। आपको बता दें ये बिमारी किसी संक्रमित के संपर्क में आने से होता है इसलिए ये फैसला लिया गाय है।
