देशभर से मजदूरों का पलायन जारी, देर रात आनंद विहार पर उमड़े हजारों कामगार

देशभर में लॉकडाउन हुए चार दिन बीत चुके हैं। लॉकडाउन के के चौथे दिन बीते शनिवार की रात को देशभर में मजदूरों का अपने-अपने घर के लिए पलायन जारी था। और हजारों की तादाद में कामगारों, दैनिक मजदूरों, रिक्शा चालकों की भीड़ दिल्ली यूपी बॉडर पर देखने को मिली। इस समस्या निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई ठोस कदम उठाए।

आपको बता दें दिल्ली के आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डे पर शनिवार की देर रात तक पलायन करने वाले लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि देश के दूसरे छोटे बड़े शहरों जैसे कानपुर, सिरसा और आगरा जैसे शहरों से भी लोगों का पलायन लगातार जारी है। दिल्ली से पलायन करने वाले मजदूरों का कहना है कि खाना नहीं है, काम नहीं है, ऐसे में रुकने का कोई मतलब नहीं।  

कुछ मजदूर ओखला मंडी में काम करने वाले भी पलायन करते दिखे। जिन्हें दिल्ली से बहराइच जाना था। वो भी पैदल ही 600 किलोमीटर का सफर करने को मजबूर दिखे। ऐसे एक नहीं हजारों हजार मजदूर हैं। इनमें कई मजदूर ऐसे भी दिखे जिन्हें बिहार जाना था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1