Coronavirus infection

जानिए कोविड होने के कितने दिनों के बाद दूसरे लोगों को आपसे संक्रमण नहीं फैलता?

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लेहर बेहद जानलेवा साबित हो रही है। इस साल Coronavirus संक्रमण दुगनी रफ्तार से लोगों को संक्रमित कर रहा है। आज भारत में Corona के ताज़ा मामलों की संख्या एक बार फिर 4 लाख से ज़्यादा हो गई है।

कोरोना वायरस मानव शरीर के श्वसन तंत्र को अटैक करता है, जिसकी वजह से कई मरीज़ों में सांस लेने में दिक्कत आती है। हालांकि, ज़्यादातर लोग घर में होम आइसोलेशन की मदद से इस बीमारी को मात दे पा रहे हैं। इसी बीच एक सवाल है, जिसका जवाब कई लोग जानना चाह रहे हैं। वह ये है कि कोरोना का मरीज़ कितने दिनों तक संक्रमण दूसरों में फैला सकता है?


एक वेबीनार में इस सवाल का जवाब देते हुए एक डॉ. ने बताया कि एक Covid-19 का मरीज़ बीमारी के 10 दिन बाद आमतौर पर संक्रमण को नहीं फैलाता। यही वजह है कि होम आइसोलेशन के दौरान अगर लगातार 3-4 दिनों तक बुख़ार या दूसरे लक्षण नहीं दिखते हैं, तो मरीज़ को नेगेटिव सर्टीफिकेट की ज़रूरत नहीं है। यानी अगर आप एक हफ्ते के बाद कोरोना के लक्षण महसूस नहीं कर रहे हैं, तो इसका मतलब आप इस बीमारी से उबर चुक हैं।
पिछले साल हुई रिसर्च में ये बात आई सामने

सिंगापुर स्थित राष्ट्रीय संक्रामक रोग केंद्र (एनसीआईडी) के पिछले साल हुए अध्ययन में यह दावा किया गया था कि मरीज़ 10 दिन बाद संक्रमण से मुक्त हो जाता है। शोधकर्ताओं ने अलग-अलग अस्तपालों में भर्ती 73 संक्रमितों से वायरस के प्रसार का ख़तरा आंका गया। उन्होंने पाया कि लक्षण उभरने के 7 दिन तक तो मरीज में वायरस की संख्या बढ़ने और हवा में उसका प्रसार होने की आशंका बहुत अधिक रहती है, लेकिन 8वें से 10वें दिन के भीतर यह वायरस कमज़ोर पड़ने लगता है और 11वां दिन बीतते-बीतते पूरी तरह से नष्ट हो जाता है।
गंभीर मरीज भी संक्रामक नहीं रहते

रिसर्च में शामिल डॉक्टर की मानें तो शोध के नतीजे बेहद सटीक हैं। इन्हें Covid-19 से जूझ रहे ज्यादातर मरीजों पर लागू करना सुरक्षित है, फिर चाहे वे गंभीर रूप से ही संक्रमित क्यों न हों। हालांकि, गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लंबे समय तक सघन चिकित्सा की जरूरत पड़ती है। इसलिए अलग रखने की आवश्यकता न होने के बावजूद उन्हें 11 दिन बाद छुट्टी देना मुनासिब नहीं रहेगा, क्योंकि वे दूसरों में संक्रमण भले ही न फैलाएं, लेकिन उनकी खुद की जान को खतरा हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1