चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि उनके द्वारा कोरोना वायरस को एक अस्थायी आधिकारिक नाम, उपन्यास कोरोनावायरस निमोनिया, novel coronavirus pneumonia (NCP) दिया गया है। दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में नए नाम की घोषणा की और कहा कि इसे चीन में सरकारी विभागों और संगठनों द्वारा अपनाया जाना चाहिए। नए वायरस के नामकरण का फैसला इंटरनेशनल कमिटी ऑन टैक्सोनॉमी ऑफ वाइरस ने किया है। बताया गया कि वैज्ञानिक पत्रिकाओं के लिए नाम प्रस्तुत कर दिया गया है और जल्द ही इसकी घोषणा होने की उम्मीद है। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस खतरनाक वायरस से अब तक चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 723 हो गई है। 34,598 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं।
इसी बींच एक और खबर आयी है की कोरोना वायरस के चलते चीन ने शनिवार से पूरे देश में वन्यजीव के व्यापार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल इससे पहले ये खबर आई थी कि यहां पर जंगली जानवरों के व्यापार और उनके सेवन की वजह से ही कोरोना वायरस का फैलाव हुआ है।
