चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का सिलसिला जारी है। कोरोना इस कदर कहर बरपा रहा है कि अब वहां की सड़कों पर लोगों के शव मिलने लगे हैं। राह चलते लोग अचानक गिर रहे हैं और उनकी मौत हो रही है। ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के वुहान शहर में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। मास्क लगाए हुए एक साइकिल चालक अचानक गिरा हुआ मिलता है, और जब उसके पास मेडिसिन की टीम पहुंचकर देखती है तो वह मरा हुआ मिला। वुहान के लोगों का कहना है कि साइकिल वाले राहगीर की मौत कोरोना वायरस से हुई है क्योंकि इन दिनों कई लोग ऐसे ही मर रहे हैं, यह बहुत ही भयानक स्थिति है।
अब तक 259 की मौत
गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 259 तक हो गई है। जबकि 12 हजार के करीब चीनी नागरिक इस वायरस से संक्रमित हैं। हालात ये हैं कि चीन के सामने मास्क की कमी हो गई है। वहां के लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाने में यह कमी बाधा बन रही है।
WHO ने वैश्विक स्वास्थ आपातकाल घोषित किया
इससे पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना वायरस को लेकर वैश्विक स्वास्थ आपातकाल घोषित किया है। जबकि चीन ने कहा है कि सभी देशों को जिम्मेदार बर्ताव करना चाहिए और अत्यधिक प्रतिक्रिया से बचना चाहिए।
विदेशी नागरिकों को सुरक्षा देने का आश्वासन
चीन के विदेशमंत्री वांग यी ने कहा कि वे सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा करने का आश्वासन देते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ जिम्मेदारी की भावना और खुलेपन के सिद्धांतों का पालन करने के साथ सहयोग को मजबूत करना जारी रखेगा।