कोविड-19 पर चीन ने जारी किया श्वेतपत्र, कहा चीन है बेकसूर

पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है। साल की शुरूआत में चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से अबतक 4 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। जहां चीन इस वायरस के कहर से उबर चुका है, वहीं अभी भी अमेरिका ब्रिटेन ब्राजील समेत विश्वभर के 213 देश इस वायरस की चपेट में हैं। दिन पर दिन कोरोना वायरस से स्थिति भयावह होती जा रही है। इस वायरस के सामने आने के बाद से ही दुनियाभर के देश चीन को इस वायरस का कसूरवार बता रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने तो कोरोना वायरस को चीनी वायरस तक कह दिया है। साथ ही चीन पर कई तरह से प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिका समेत अन्य सभी देशो का कहना है कि चीन ने वैश्विक स्तर पर इस वायरस के बारे में जानकारी देरी से दी, साथ ही शुरूआत में कोरोना की गंभीरता को छुपाने की कोशिश की।

बता दें चीन शुरुआत से ही इन आरोपों को खारिज करता आया है। अब बीते रविवार को चीन ने इस संक्रमण पर श्वेत पत्र जारी किया। जिसमे चीन ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि 27 दिसंबर, 2019 को वुहान में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला सामने आया था, लेकिन 19 जनवरी 2020 तक उसे नहीं पता था कि यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान तक फैल सकता है। इसके बाद उसने इस वायरस की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी थी। चीन की सरकार ने श्वेत पत्र जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर चीन पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। साथ ही चीन ने अपने श्वेत पत्र में बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) द्वारा गठित एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ टीम ने 19 जनवरी को पहली बार पुष्टि की कि कोविड-19 इंसान से इंसान में फैल सकता है। चीन ने कहा कि 19 जनवरी से पहले इस बारे में पर्याप्त सबूत नहीं थे कि यह वायरस इतनी तबाही मचा सकता है।

बता दें जहां चीन में इस घातक वायरस से 84 हज़ार 177 लोग संक्रमित हुए हैं। तो वहींं कोविड-19 से अब तक पूरी दुनिया में 68 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना महामारी से चार लाख लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है। जहां इस संक्रमण के अब तक 19 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं एक लाख नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1