भारत में कोरोना वायरस जैसे अनदेखे दुश्मन से निपटने के लिए मोदी सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। इसी कड़ी मे बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की समय अवधी को 3 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। कल के संबोधन में पीएम मोदी ने ये साफ किया था कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा और आज इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह नये क्षेत्रों में न फैले। साथ ही अगले 20 अप्रैल तक इस बात की बारीकी से परख होगी कि कौन से इलाको में कोरोना के मामलों में कितनी कमी आई है उसी आधार पर लॉकडाउन में छूट दी जाएगी।
आपको बता दें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन का पहला चरण बीते 14अप्रैल को समाप्त हो गया है, और आज से दूसरे चरण की शुरूआत भी हो गई है। लॉकडाउन के दूसरे चरण के दिशानिर्देश को आज सरकार की ओर से जारी किया जाएगा। लेकिन ये तय माना जा रहा है कि इस बार प्रशासन को लॉकडाउन तोड़ने वालों के साथ ओर सख्ती बरतने के निर्देश दिए जा सकते हैं।
कोरोना वायरस का कहर अपने चरम पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अबतक 10815 संक्रमित मरीज हो चुके हैं। यानी भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है। कोरोना पर रोक लगाने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। बता दे देशभर में 1190 से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जबकि 353 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2337 पहुंच गया है। वहीं यहां अबतक सबसे ज्यादा 160 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही 229 लोग ने कोरोना की जंग जीत ली है।