दुनिया समेत भारत में कोरोना का कहर जारी है। भारत में कोरोना के मामले 4 लाख 10 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं। और हर गुजरते दिन के साथ ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इस कोरोना महामारी के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। बता दें फार्मा कंपनी सिप्ला ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए रेमडेसिवीर दवा को सिप्रमी नाम से लॉन्च किया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की अनुमति मिलने के बाद सिप्ला ने सिप्रमी दवा को लॉन्च किया है। आपको बता दें कोविड-19 के गंभीर मरीजों के उपचार के लिए इस दवा के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।
आपको बता दें इससे पहले यूएस एफडीए ने इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन के तहत हाल ही में गिलियड साइंसेज की दवा रेमडेसिवीर को कोरोना वायरस के इलाज के लिए मंजूरी दी थी। जिसके बाद मई के महीने में गिलियड साइंसेज ने सिप्ला को इस दवा के विनिर्माण और विपणन की नॉन-एक्सक्लुसिव मंजूरी दी थी। जिसके बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से हरी झंडी मिलने के बाद सिप्ला ने रेमडेसिवीर को सिप्रमी नाम से लॉन्च किया है।
कोविड-19 के मरीजों पर इस दवा के प्रयोग के लिए पहले सहमति का एक फॉर्म भरवाया जाएगा। उसके बाद ही सिप्रमी दवा को मरीजों को दिया जाएगा। इसके लिए सिप्ला की ओर से रिस्क मैनेजमेंट प्लान के तहत सिप्रमी दवा के इस्तेमाल के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
सिप्रमी दवा को लॉन्च करते हुए सिप्ला के एमडी और ग्लोबल सीईओ उमंग वोहरा ने कहा कि सिप्ला भारत में मरीजों के लिए रेमडेसिवीर लाने के लिए गिलियड के साथ मजबूत साझेदारी की सराहना करती है। हमने कोविड-19 महामारी से प्रभावित लाखों लोगों की जान बचाने के लिए सभी संभावित रास्ते तलाशने में गहराई से निवेश किया है और ये उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है