कोरोना प्रभावित बिहार को बिल गेट्स की बड़ी मदद, 15 हजार टेस्ट किट भेजे

कोरोना से प्रभावित बिहार की मदद के लिए दुनिया के सर्वाधिक अमीर लोगो में से एक व ‘माइक्रोसॉफ्ट’ (Microsoft) के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) आगे आए हैं। उसकी संस्था Bill & Milinda Gates Foundation ने बिहार को 15 हजार कोरोना टेस्ट किट (Corona Test Kit) दिए हैं। ये किट बुधवार को सीधे सिंगापुर (Singapur) से पटना लाए गए।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग (Health Department)के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना टेस्ट किट बुधवार की दोपहर में पटना पहुंचे। ये किट सिंगापुर से मुंबई और लखनऊ होते हुए पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। स्वास्‍थ्य विभाग के प्रधान सचिव के अनुसार बिल व मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से संकट की घड़ी में यह एक बड़ी सहायता है। स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने इसके लिए बिल गेट्स के फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1