Covid In India

Corona New Variant: कोरोना के XBB.1.16 वैरिएंट के इस राज्य में हैं सबसे अधिक केस, जानिए देश में हैं कितने मामले

XBB.1.16 Variant In India: देश के कई राज्यों में फिर से कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बढ़ोतरी के लिए XBB.1.16 वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, देश भर में कोविड-19 (Covid-19) के XBB.1.16 वैरिएंट के कुल 610 मामले सामने आए हैं। इस वैरिएंट के ये सैंपल 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं।
INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, इस वैरिएंट के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और गुजरात में 164-164 मिले हैं। इसके बाद तेलंगाना में 93 और कर्नाटक में 86 केस पाए गए हैं। XBB 1.16 वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था। हाल ही में देश में कोविड-19 मामलों में तेजी देखी जा रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि XBB.1.16 वैरिएंट के कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

देश में बढ़ते कोरोना के मामले

देश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1805 नए मामले आए हैं। जिसके बाद देश में 134 दिन के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत है।

बीते 24 घंटे में 6 लोगों की हुई मौत

मंत्रालय के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,300 हो गई है। बीते 24 घंटे में संक्रमण से छह लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई है। चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है जबकि केरल में संक्रमण से दो लोगों की मौत की सूचना है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या 4.47 करोड़ हो गई है।

220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 फीसदी है। अबतक 4,41,64,815 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1