Electricity bill

Uttar Pradesh : यूपी में नगर निकाय चुनाव से पहले किसानों को योगी सरकार का बहुत बड़ा तोहफा

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने निकाय चुनाव से पहले पूरे यूपी के लिए बड़ा तोहफा दिया है। निकाय चुनाव से पहले किसानों के लिए योगी सरकार ने बड़ा एलान कर दिया है। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि योगी सरकार किसानों के निजी नलकूपों के बिजली बिल माफ करेगी। योगी सरकार ने यूपी चुनाव के दौरान बिजली बिल माफ करने की घोषणा की थी और वित्तीय वर्ष 2022-2023 में निजी नलकूप उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट दी थी। अब एक बार फिर से योगी सरकार किसानों को राहत देने जा रही है।
किसानों के लिए बजट में 15000 करोड़ रुपये का था इंतजाम

योगी सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष में किसानों के लिए बिजली बिल में 100 प्रतिशत छूट देने के लिए बजट में 15000 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है। इस दौरान कहा गया था कि यूपी में किसानों को निजी नलकूपों के माध्यम से सिंचाई के लिए बिजली बिल में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसी के तहत किसानों को योगी सरकार छूट देने जा रही है। किसानों को मुफ्त बिजली देना का वादा बीजेपी ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में भी किया था।

एक अप्रैल से किसानों की बिजली होगी मुफ्त

हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बारबंकी में एक जन चौपाल में घोषणा करते हुए कहा था कि एक अप्रैल से किसानों को नलकूप से सिंचाई करने के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी। मतलब साफ है कि अब यूपी के किसानों को नलकूप से सिंचाई करने पर बिजली बिल नहीं देना होगा। योगी सरकार ने किसानों को यूपी निकाय चुनाव से पहले यह बड़ा तोहफा दिया है, क्योंकि काफी किसान मंहगाई के समय में बिजली बिल को लेकर परेशान हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1