यूपी में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट

दुनिया के 78 देशों में फैल चुका Coronavirus भारत में तेजी से पांव पसार रहा है। पिछले 4 दिन के अंदर देश भर में 29 मरीजों में Corona संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जबकि संदिग्ध मरीजों की संख्या हजारों में पहुंच चुकी है। देश में तेजी से फैल रही इस महामारी को लेकर सरकार ने सभी विभागों को हाई अलर्ट कर दिया है। साथ नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश में भी Corona के कई मरीज मिलने के बाद प्रदेश में हड़कंप है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह Corona से निपटने की कमान खुद अपने हाथ में ले रखी है। वहीं प्रदेश के सार्वजनिक स्थानों पर यात्रियों व नागरिकों के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों का थर्मल स्कैनर चेकिंग हो रही है।

आगरा, दिल्ली और प्रयागराज में Corona से पीड़ित मरीज मिलने के बाद कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर भी हाई अलर्ट है। यहां हर रोज बाहरी प्रदेशों से हजारों यात्री सफर करते हुए गुजरते हैं। जिससे खतरनाक वायरस के संक्रमण का खतरा भी ज्यादा है। इसी को देखते हुए रेल प्रशासन ने कर्मचारियों व कुलियों को मास्ट वितरित किए हैं। निर्देश हैं कि सभी कर्मचारी हर वक्त मास्क लगाकर रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1