दिल्ली में एक ही गली में 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप

देश की राजधानी दिल्ली में Coronavirus का कहर बढ़ता जा रहा है। गुरुवार का दिन बेहद ही डरावना रहा। यहां के जहांगीपुरी इलाके के एक ही गली में 46 लोगों के Corona पॉजिटिव पाए गए। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं शहादरा इलाके में भी एक ही गली में 7 लोग Corona पॉजिटिव पाए गए है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 128 नए मामले सामने आए है। वहीं 2 लोगों की मौत हो गई है।

Corona के बढ़ते मामले को देखते हुए Hotspots जोन की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही 92 Hotspots हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2376 हो गई है और 50 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। वहीं अब तक कुल 804 Corona के मरीज ठीक हो चुके हैं। जहांगीरपुरी इलाके में एक ही गली के 46 लोग Corona पॉजिटिव पाए जाने लोगों को नरेला के क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया है। जहांगीरपुरी में यह तीसरा बड़ा Corona पॉजिटिव मामला पाया गया है। इससे पहले जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक से 31 मामले सामने आए थे। दूसरा जहांगीरपुरी थाना इलाके में पुलिस स्टाफ में एक ASI की पत्नी समेत कुल 7 पुलिसकर्मी Corona पॉजिटिव पाए गए थे। अब तक सिर्फ जहांगीरपुरी के अलग-अलग इलाकों से 89 केस सामने आ चुके हैं।

शहादरा इलाके में 1 ही गली में 7 लोग Corona पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 7 लोगों में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में तैनात ASI भी शामिल है। बता दें कि इस गली में 11 मार्च को 67 साल के एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। वह Corona पॉजिटिव पाए गए थे। इन्हीं बुजुर्ग के परिवार के 6 लोगों का Corona टेस्ट हुआ यह जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1