
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बिहार के संपर्क विभाग के द्वारा दिनांक 23 मई 2020 दिन शनिवार को 11.00 बजे दिन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन वेबनार के माध्यम से किया जा रहा है. इस वेबनार का विषय कोरोना महामारी में हमारी भूमिका और हमारे दायित्व एवं आत्मनिर्भर भारत है .. वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख आदरणीय श्री रामलाल जी का उद्बोधन होगा.. कार्यक्रम में अलग अलग क्षेत्र के बुद्धिजीवी रहेगें.. खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया के लोग शरीक होगें.. कार्यक्रम ZOOM App के माध्यम से संचालित होगा और इसका सीधा प्रसारण NVR24 के यूट्यूब चैनल NVR24 प्राइम पर एवं हिन्दुस्थान समाचार के यूट्यूब चैनल से होगा.. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संपर्क विभाग में विशेष संपर्क का कार्य देख रहे कुमोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में देश ही नहीं विदेश से भी महत्वपूर्ण लोग जुडेंगे और इस बेहतरीन कार्यक्रम का लाभ उठाएंगे..