महाराष्ट्र में फिर लगेगा लॉकडाउन ? पुणे में 14 मार्च तक बंद हुए स्कूल-कॉलेज और कोचिंग

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। देश में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं। वहीं देश के कुछ राज्यों में फिर कोराना का बढ़ते मामले सरकार की माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही हैं। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है, जिसको देखते हुए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने राज्य के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) तो कहीं वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) लगाया गया है।

वहीं पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल COVID-19 मामलों आयी तेजी के कारण शहर में फिर से प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। रविवार को उन्होंने बताया कि कोरोना के मामलों को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, नीजी कोचिंग क्लासेस (Schools colleges and coaching classes) 14 मार्च तक बंद रहेंगे। साथ ही शहर में 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू भी लागू रहेगा, इस दौरान केलव आवश्यक सेवाओं के लिए लोगों को छूट मिलेगी। मेयर मुरलीधर ने बताया कि पुणे शहर में लगाए गए प्रतिबंधों को पहले 14 मार्च तक बढ़ाया गया था।

वहीं बता दें कि महाराष्ट्र में नागपुर समेत विदर्भ के पांच जिलों में दो दिनों का वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। नागपुर, अमरावती, वुलढाना, यवतमाल, वासिम, अकोला में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने सभी दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट और सभी सरकारी दफ्तरों दो दिनों तक बंद रखने को कहा है। प्रशासन ने सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानों को खुले रखने की इजाजत दी है। बता दें कि महाराष्ट्र के 34 जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इधर, मुंबई पुलिस ने तीन बारातघरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

देश के अन्य राज्यों का हाल
ओड़िशा : महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मप्र व छत्तीसगढ़ से ट्रेन और विमान से आनेवाले लोगों को एक हफ्ते तक घर में रहना होगा कोरेंटिन

असम : एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर फिर से होगी कोरोना जांच, संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों का लगाया जायेगा पता

गुजरात : अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू 15 दिन के लिए बढ़ाया गया। 15 मार्च तक लागू रहेंगी पाबंदियां

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1