Coronavirus Cases in Maharashtra

दिल्ली-एनसीआर के 10 में से 8 घरों में पहुंचा कोरोना और वायरल बुखारः सर्वे

दिल्ली एनसीआर में हर 10 में से 8 घर में, पिछले 30 दिन के दौरान एक या ज्यादा लोगों में वायरल बुखार के लक्षण देखे गए हैं. एक ऑनलाइन कंपनी की ओर से किए गए सर्वे में ये जानकारी सामने आई. इस सर्वे में दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद के 11 हजार से ज्यादा निवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. सर्वे में भाग लेने वालों में से 63 प्रतिशत पुरुष और 37 प्रतिशत महिलाएं थीं. लोकल सर्कल्स की ओर से कराए गए सर्वे के अनुसार, 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के कम से कम दो सदस्यों को पिछले 30 दिन के दौरान बुखार, बहती नाक, खांसी, सरदर्द, शरीर में दर्द और अन्य लक्षण थे.

इसके अलावा 23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के चार या उससे अधिक सदस्यों को वायरल बुखार के लक्षण थे. इन आंकड़ों की तुलना में, पिछले साल इसी दौरान, केवल 42 फीसदी घरों में एक या उससे अधिक लोगों को वायरल बुखार के लक्षण थे. ऐसी आशंका है कि इस साल कोरोना वायरस के कारण अधिक लोगों को बुखार हुआ. ऑनलाइन मंच ने यह भी कहा कि ज्यादातर मामलों में लोगों ने कोविड या वायरल बुखार की जांच के लिए घर पर किट मंगाना उचित समझा. दिल्ली में पिछले दो सप्ताह के दौरान कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है.

वहीं दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी दिख रही है. पिछले 24 घंटे में 1964 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 8 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है. पिछले एक दिन में 1939 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो इसमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है और गुरुवार को ये 9.42 प्रतिशत पर रही है. अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 6,826 हो गई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1