The Untold Story of a Yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक ‘अजेय’ को लेकर छिड़ा विवाद, सेंसर बोर्ड की पर भड़के मेकर्स

The Untold Story of a Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म अजयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी के निर्माताओं ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा फिल्म के प्रमाणन में हो रही देरी को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. पिछले काफी वक्त से ये फिल्म सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. हालांकि इसकी रिलीज में हो रही देरी के चलते मेकर्स ने अब कानून का सहारा लेने का फैसला किया है.
याचिका में आरोप लगाया गया है कि CBFC फिल्म के सर्टिफिकेशन के आवेदन को लेकर मनमाना और विलंबपूर्ण रवैया अपना रहा है. फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि इसे 1 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाए, लेकिन प्रमाणन न मिलने के चलते फिल्म की रिलीज में लगातार देरी होती जा रही है.
हाई कोर्ट ने CBFC को नोटिस किया जारी
न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति डॉ. नीला गोखले की पीठ ने सम्राट सिनेमैटिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए CBFC को नोटिस जारी किया है. याचिका में CBFC को निर्देश देने की मांग की गई है कि वह फिल्म के प्रमाणन पर जल्द निर्णय ले.

सीएम योगी की लाइफ पर बेस्ड फिल्म
CBFC की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) लाने की मांग की गई है, जिससे निर्माताओं को आपत्ति है. यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की चर्चित पुस्तक ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से इंस्पायर्ड बताई जा रही है. फिल्म योगी आदित्यनाथ के जीवन के अनछुए पहलुओं और संत से मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को दर्शाती है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1