JHARKHAND

अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ अनुबंध कर्मी के समायोजन की मांग को लेकर सांकेतिक हड़ताल

झारखंड राज्य अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ अनुबंध कर्मी के समायोजन की मांग को लेकर पूर्व निर्धरित कार्यक्रम के अनुसार आज सांकेतिक हड़ताल पर रहे यदि शाम तक कोई वार्ता नहीं होती है तो राज्य भर के lab tech , फार्मासिस्ट xray tech , gnm , anm mo rbsk, mo ayush, अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे । सरकार के द्वारा किसी प्रकार का पहल नहीं किए जाने के उपरांत उक्त कर्मचारी संगठनों में काफी आक्रोश है तथा दिनांक 04/08/2020 को सांकेतिक हड़ताल और वार्ता नहीं होने पर अनिश्चित कालीन की घोषणा की गई । सरकार की उदासीन रवैया के कारण राज्य की जनता को समस्या हो उनके लिये हम क्षमा प्रार्थी है और । इसकी सारी जवाबदेही सरकार पर सरकारी पर होगी।


💐मुख्य मांग 💐
01)वर्षों से स्वास्थ विभाग के विभिन्न विभागों व कार्यक्रमों (NHM,NVBDCP,JSACS,NCD,RNTCP etc.) इत्यादि में अनुबंध पर कार्यरत सभी पारा चिकित्स।कर्मियों आदि का सीधा समायोजन ‘ नियमितीकरण पूर्व संचिका संख्या 10 पारा मेडिकल 07/07/2012 रांची दिनांक 30/1 2014 के पारा मेडिकल नियमावली की तर्ज पर अभिलंब समायोजन हो जब तक स्थाई नहीं किया जाता समान काम समान वेतन का प्रावधान लागू हो l
02)कोविड-19 में लगे पारा- चिकित्सा कर्मियों को अन्य राज्य उड़ीसा, बिहार, हरियाणा आदि राज्यों की तर्ज पे कोविड-19 में लगे पारा-चिकित्सक कर्मियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाए l
3)जिन अनुबंध कर्मियों का EPF की
कटौती नहीं की जा रही है उनका भी EPF कटौती की जाए आदि l
06)अन्य अनुबंध कर्मियों का जिनका पद सृजित ना हो उनका पद अभिलंब सृजित किया गया आदि।


विनय कुमार सिंह
प्रदेश अध्यक्ष झारखंड
अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1